पश्चिम बंगाल : सिलीगुड़ी में उठी किसान आंदोलन के समर्थन की आवाज़
कोलकाता: सिलीगुड़ी की सड़कों पर हजारों की संख्या में लोग मंगलवार दोपहर किसान आंदोलन के समर्थन में आए। रैली का आयोजन माकपा दार्जिलिंग जिला समिति द्वारा किया गया था और इसमें संयुक्ता किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मुल्ला, सिलीगुड़ी के पूर्व मेयर अशोक भट्टाचार्य, माकपा दार्जिलिंग के जिला सचिव जिबेश ने भाग लिया था।
सिलीगुड़ी में लाल झंडों के फहराने के साथ, यह देखा गया कि पड़ोसी चाय बागानों के चाय बागानों के कर्मचारी भी विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने में विजयी होने के लिए किसानों के आंदोलन को बधाई देने के लिए रैली में शामिल हुए। शहर के बाघाजतिन पार्क से शुरू हुई रैली से पहले एक सभा भी हुई जिसे हन्नान मुल्ला अशोक भट्टाचार्य ने संबोधित किया और अध्यक्षता जिबेश सरकार ने की।
बाघाजतिन पार्क में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, हन्नान मोल्ला ने कहा कि किसान आंदोलन ने मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल में ममता के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की कठोरता के लिए जनता की आत्मसमर्पण करने वाली मानसिकता में एक बड़ा बदलाव लाया है। इस आंदोलन ने साबित कर दिया है कि 56 इंच का सीना भी जन आंदोलनों से सिकुड़ सकता है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से दोस्ती मांगी थी, लेकिन अपने ही देश के किसानों को समझ नहीं पा रहे थे। आजादी के बाद देश में इससे पहले कभी भी इतना बड़ा आंदोलन इतने सारे संगठनों के साथ मिलकर नहीं लड़ा गया। जब 5 संगठन भी एक साथ रहने में विफल रहते हैं, तो 500 से अधिक संगठनों के समन्वित आंदोलन का हालिया अनुभव एक रहस्योद्घाटन रहा है। किसानों ने देश की सत्ता को हिलाकर रख दिया है और देश के सत्ता अभिजात वर्ग के सामने अपनी क्षमता दिखाई है।
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि, "अगर खाद्य राशन प्रणाली को समाप्त कर दिया गया (कृषि कानूनों के तहत) तो 90 करोड़ राशन उपभोक्ता भूख से मर जाएंगे। महामारी के समय में केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाया था। हमारे 650 साथी इस लड़ाई में शहीद हुए हैं, लेकिन हमारा संकल्प था कि 6,500 शहीदों में से भी हमारे आंदोलन को नहीं रोक सके।”
बाद में अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि "जिन लोगों ने सोचा था कि सिलीगुड़ी में लाल झंडा अब अस्पष्ट है, वे हमारे संकल्प को देखने के लिए इस रैली में आएं।" सिलीगुड़ी के नगर निकाय का शीघ्र चुनाव कराने की मांग को लेकर रैली में सिलीगुड़ी के कई आम लोग शामिल हुए।
यह याद किया जा सकता है कि सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महाकुमा परिषद के चुनाव, जो पहले वाम मोर्चा द्वारा नियंत्रित थे, अब एक साल से अधिक समय से होने वाले हैं। हालांकि कोलकाता निगम के चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है, फिर भी सिलीगुड़ी स्थानीय निकायों के चुनाव के बारे में कोई बात नहीं हुई है, और यह मांग रैली में भाग लेने वालों ने तत्काल चुनाव के लिए नारेबाजी की थी।
इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।