बंगाल चुनाव : कोलियरी और स्टील बेल्ट में विरोधियों को तगड़ी चुनौती दे रहे हैं वाम के युवा ब्रिगेड
दुर्गापुर/कोलकाता: पश्चिम बंगाल के इस्पात और कोयला खदान वाले क्षेत्र में सातवें चरण के विधानसभा चुनाव 26 अप्रैल को होने जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला वाम मोर्चा के युवा चेहरों के बदलाव के वादे और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के धर्म की राजनीति के बीच है।
रामनवमी समारोह के दौरान इस क्षेत्र में उपद्रव की आशंका के बीच वाममोर्चा के युवा ब्रिगेड और कार्यकर्ता पहले से ही रोटी, कपड़ा और मकान की मांग के साथ जमीनी स्तर पर काम करते रहे हैं।
दुर्गापुर पूर्बा विधानसभा क्षेत्र में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी) के उम्मीदवार आभास राय चौधरी अपनी सीट से दोबारा चुनाव जीतने की लड़ाई लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में इस्पात नगर की दोनों विधानसभा सीटों पर वाम समर्थित उम्मीदवार विजयी रहे थे। हालांकि चुनाव बाद कांग्रेस विधायक ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली थी, इसके बाद कथित रूप से असामाजिक तत्व इस क्षेत्र में पुलिस बल के साथ संगठित स्टील कामगारों पर हमले करने लगे।
भारत की जनवादी नौजवान सभा के पूर्व महासचिव और सीपीआई (एम) की केंद्रीय कमेटी के सदस्य रायचौधरी इस क्षेत्र में स्टील इकाइयों के संगठित और असंगठित कामगार, जो सबसे बड़ा वोट बैंक हैं, उन पर अपने ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। रायचौधरी का इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस के प्रदीप मजूमदार और भाजपा के कर्नल दीप्तांशु चौधरी के साथ मुकाबला है।
इस बीच, भाजपा ने अपना सारा जोर धार्मिक ध्रुवीकरण पर लगा रखा है। इसका प्रमाण है, 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद इस क्षेत्र में असंख्य मंदिरों का निर्माण।
दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा सीट पर, कांग्रेस ने स्टील वर्कर देवेश चक्रवर्ती को चुनाव मैदान में उतारा है। तृणमूल कांग्रेस की तरफ से उसके मौजूदा विधायक विश्वनाथ पड़ियाल और भाजपा के लखन घुरुई भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बदलाव इस क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। जैसा कि एक कामगार ने बताया कि यहां भी रामनवमी का समारोह व्यापक स्तर पर आयोजित होने लगा है, पहले यह इतना सामान्य नहीं था।
जमुरिया विधानसभा क्षेत्र में, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष सीपीआइ (एम) की तरफ से तृणमूल कांग्रेस नेता हरेराम सिंह को चुनौती दे रही हैं। जेएनयू की तरफ से 5 सदस्य टीम आइशी के साथ चुनाव प्रचार कर रही है।
जमुरिया में कोयला क्षेत्र में कई खदानें बंद हो गई हैं। इसके खिलाफ आवाज उठाने के साथ सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन (सीटू) क्षेत्र में एक नई शक्ति के रूप में उभर रहा है।
यह गौरतलब है कि ओपन कॉस्ट माइनिंग, जो निजीकरण की ओर ले जा रही है और पहले से ही कई क्षेत्रों में उसे एडॉप्ट किया गया है, उसे अब जमुरिया में भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड जमुरिया में लाभ में चल रहीं कोयला खदानों को बंद करने की कोशिश में लगा है। इसका सीधा मतलब इस क्षेत्र में निजी खिलाड़ियों की मदद करना है।
वाममोर्चा के उम्मीदवार क्षेत्र के कामगारों के मसले पर अपने चुनाव अभियान को फोकस करते रहे हैं, जिनकी समस्या जल संकट से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र की मांग तक है। जमुरिया वाम मोर्चे का गढ़ है। यहां 1977 से लेकर आज तक किसी भी गैर वाममोर्चा उम्मीदवार को विजय नहीं मिली है।
जमुरिया में रहने वाली अस्मां बीबी ने कहा, “आइशी पहले से ही हमारे इलाके में काफी लोकप्रिय हैं। यह हम लोगों के बीच काम करने की उनके इरादे में दिखता है।”
समित कबी, जो आइशी के चुनाव अभियान टीम का हिस्सा हैं, ने न्यूज़क्लिक से बातचीत में कहा, “कोलियरी के कामगार आइशी के पक्ष में पहले से ही अपना मन बनाए हुए लगते हैं। उसका संघ परिवार की ताकतों के साथ संघर्ष यहां के लोगों का हिस्सा हैं।”
रानीगंज में, वाममोर्चा के निवर्तमान विधायक हेमंत कुमार प्रभाकर चुनाव मैदान में हैं, जबकि पांडेश्वर में सुभाष बाउरी वाममोर्चे का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वाममोर्चा को उम्मीद है कि वह यह यह दोनों विधानसभा की सीटें जीत लेगा।
(दुर्गापुर में शंकर पाल के इनपुट के साथ)
अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।
Bengal Elections: Left’s Young Brigade Giving Tough Fight to Opponents in Steel and Colliery Belt
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।