Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बॉब डिलन से प्रेरित : "हू किल्ड स्टेन स्वामी?"

कार्यकर्ता-पादरी स्टेन स्वामी की बीमारियों और जेल में कोविड संक्रमित होने के बाद से हुई परेशानियों की वजह से मृत्यु हो गई।
बॉब डिलन से प्रेरित : "हू किल्ड स्टेन स्वामी?"

21 मार्च 1963 को, तत्कालीन फेदरवेट बॉक्सिंग चैंपियन डेवी मूर ने लॉस एंजेलेस, कैलिफोर्निया में क्यूबा के मुक्केबाज अल्टीमिनियो रामोस ज़कीरा से मैच खेला, जिन्हें शुगर रामोस के नाम से जाना जाता है। 10वें दौर में चोटिल मूर लड़ाई हार गए। कुछ घंटों बाद, युद्ध के बाद इंटरव्यू देने के बाद, मूर बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें अपरिवर्तनीय ब्रेन डैमेज का पता चला। कुछ दिनों बाद मूर की मृत्यु हो गई।

मूर की मौत ने तब के युवा गायक बॉब डिलन को प्रेरित किया और उन्होंने एक गाना लिखा जिसका उनवान था "हू किल्ड डेवी मूर?" यानी डेवी मूर को किसने मारा? इस गाने में उन सब लोगों की ख़ामोशी पर सवाल उठाए गए थे जिनका मूर की दुखद मृत्यु में हाथ था।

आदिवासियों के बीच अपने काम के लिए मशहूर फ़ादर स्टेन स्वामी का 4-5 जुलाई की दरमियानी रात निधन हो गया। उन्हें 1 जनवरी 2018 को ग्रामीण पुणे के भीमा-कोरेगांव में हिंसा भड़काने में उनकी कथित भूमिका के लिए गिरफ़्तार किया गया था और ग़ैरक़ानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। अपनी गिरफ़्तारी के समय, स्वामी पार्किंसन सहित कई बीमारियों से पीड़ित थे। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, जो केंद्र सरकार की देखरेख में काम करती है, ने स्वामी की ज़मानत याचिका का विरोध किया। उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह जेल में कोविड-19 संक्रमित हुए। उन्हें अस्पतालभी देर से ले जाया गया, जहाँ उनकी मौत हो गई।

जो सवाल डिलन ने मूर के लिए लिखे गाने में उठाए थे, वह स्वामी के संदर्भ में भी पूछे जाने चाहिए। इस लेख में डिलन के गाने से प्रेरित हो कर भारत में स्वामी की मौत के लिए ज़िम्मेदार लोगों से सवाल पूछे गए हैं। (2016 में साहित्य के लिए नोबल जीत चुके बॉब डिलन का मूल गाना यहाँ पढ़ें।) 

स्टेन स्वामी को किसने मारा

क्यों और किस वजह से? 

 

“हमने नहीं," दोनों रेफ़री कहते हैं

"हम पर उंगली मत उठाओ

हम स्टेन स्वामी को दे देते ज़मानत

और शायद वो बच जाते

मगर हिन्दुत्व की भीड़ होती ग़ुस्सा

उनकी नफ़रत कैसे लेते हम

बहुत बुरा हुआ कि उनकी मौत हुई

मगर दबाव तो हम पर भी था

हमने उन्हें बीमार नहीं किया,

नहीं, इसमें हमारा कोई दोष नहीं" 

 

स्टेन स्वामी को किसने मारा

क्यों और किस वजह से? 

 

हमने नहीं," हिन्दुत्व की भीड़ कहती है

जिनके ट्वीट और पोस्ट करते हैं शोर

"स्टेन की मौत हुई ग़लत हुआ,

हम तो चाहते थे विचारधारा की लड़ाई

हम नहीं चाहते थे कि वह मरे,

हम चाहते थे वह तड़पे, सहे

इसमें तो कुछ ग़लत नहीं है

हमने उन्हें बीमार नहीं किया,

नहीं, इसमें हमारा कोई दोष नहीं" 

 

स्टेन स्वामी को किसने मारा

क्यों और किस वजह से? 

 

"मैंने नहीं," कहता है क़ानून का अधिकारी

जो है थोड़ा हैरान और निराश

"बहुत मुश्किल है कुछ भी कह पाना

मैंने तो सोचा था वह हैं ठीक

आदिवासियों और लिबरल तो होंगे दुखी

मगर जब थे वह बीमार, क्यों नहीं किया जुर्म का इकरार

मैंने उन्हें बीमार नहीं किया,

नहीं, इसमें मेरा कोई दोष नहीं" 

 

स्टेन स्वामी को किसने मारा

क्यों और किस वजह से? 

 

"मैंने नहीं," कहता है बूढ़ा होता नेता

जो चाहता है हमेशा नेता बने रहना

"मैंने नहीं भेजा उन्हें जेल,

मैंने नहीं लगाया कभी उन्हें हाथ भी

मैंने कोई पाप नहीं किया,

मैंने उन्हें जेल भेजा, ताकि जीत सकूँ मैं

मैंने उन्हें बीमार नहीं किया,

नहीं, इसमें मेरा कोई दोष नहीं" 

 

स्टेन स्वामी को किसने मारा

क्यों और किस वजह से? 

 

"मैंने नहीं," कहता है राजनीतिक लेखक

नए कम्प्युटर पर लिखता हुआ अपनी बात

कहता है, "यूएपीए का नहीं है दोष

हर जुर्म में होता है ऐसा ही ख़तरा"

कहता है, "अर्बन नक्सल से करनी ही होगी लड़ाई,

यही है भारत की परंपरा

हमने उन्हें बीमार नहीं किया,

नहीं, इसमें हमारा कोई दोष नहीं" 

 

स्टेन स्वामी को किसने मारा

क्यों और किस वजह से? 

 

"मैंने नहीं," कहता है वह मंत्री

जिसके झूठे आरोपों से हुई स्टेन स्वामी को जेल

और ले आया गया उन्हें झारखंड से मुंबई

जैसे ग़रीबों से छीन ली जाती है उनकी ज़मीन

"हाँ मैंने भेजा था उन्हें जेल,

मगर मैं नहीं कर सकता था कुछ और

मन कहो "हत्या", मत कहो "मारना"

यही थी नियति, और यही थी ख़ुदा की मर्ज़ी"

 

स्टेन स्वामी को किसने मारा

क्यों और किस वजह से?

लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। यह उनके निजी विचार हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

Bob Dylan Adapted: Who Killed Stan Swamy?

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest