गाज़ा पर 2014 के बाद से इज़रायल का सबसे बड़ा हवाई हमला
इज़़रायल ने 2014 के अपने 'सुरक्षात्मक' हमले के बाद से गाज़ा पर शुक्रवार की रात अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में दो नाबालिग़ लड़के मारे गए। फिलीस्तीनी आतंकवादी प्रतिरोध समूह हमास ने सीमा पार से रॉकेट छोड़ कर जवाबी हमला किया।
इन लड़कों की पहचान अमीर अल-निमरा और लुई कहिल के रूप में की गई है। जब हवाई हमला हुआ तो ये लड़के एक इमारत की छत पर खेल रहे थे। इस हवाई हमले में वे गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गए। इज़़रायली सेना ने गाज़ा में इस रात 40 जगहों पर हमला किया। सेना ने कथित तौर पर कहा वे हमास के ठिकाने थे। गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-क़िद्र के मुताबिक़ इज़रायल की तरफ से की गई इस बमबारी के परिणामस्वरूप 30 फिलिस्तीनी घायल हुए। इस हमले में गाज़ा स्वास्थ्य मंत्रालय की इमारतों और एम्बुलेंस को नुकसान पहुँचा।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि गाज़ा-इज़़रायल सीमा के पास शुक्रवार के विरोध में हिस्सा लेने के दौरान दो फिलिस्तीनी ओथमान रामी हेल्स (15) और मोहम्मद नस्सर शुराब (20) की गोली लगने से मौत हो गई, साथ ही 220 फिलिस्तीनी घायल हो गए।
साल 2014 के हमले में इज़रायली सैनिकों ने क़रीब 2,251 फिलिस्तीनियों की हत्या कर दी थी। इनमें ज़्यादातर आम लोग थे।
हारेत्ज़़ के मुताबिक़ शनिवार को रॉकेट हमले में दक्षिणी इज़राइली शहर सडरोट में चार इज़़रायली नागरिक भी घायल हो गए। हारेत्ज़़ ने यह भी बताया कि इज़राइल पर गाज़ा से 190 से अधिक रॉकेट और मोर्टार के गोले दागे गए। 73 गोले खुले इलाकों में गिरे और 37 गोले इज़राइल के आयरन डोम मिसाइल रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट कर दिए गए।
रविवार को एक अन्य घटना में 31 वर्षीय फिलिस्तीनी व्यक्ति अहमद मंसूर हसन और उसके 13 वर्षीय बेटे लुई अहमद हसन गाज़ा में अज्ञात परिस्थितियों में मारे गए थे। हमास ने कहा कि अंदाज़ा है कि वे एक आकस्मिक हमले के शिकार हुए लेकिन उसने कहा कि आगे की जांच की जाएगी।
इज़़रायल ने कहा कि ये हवाई हमले 30 मार्च को ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न के बाद से "हफ्तों की हिंसा" जैसे रॉकेट हमले, टायर जलाना, बम छोड़ना,भड़काऊ पतंग और गुब्बारे के जवाब में किए गए थे। हालांकि इस मार्च के संचालन के लिए ज़िम्मेदार लोगों ने कहा है कि हमास एक मात्र संगठन है जो इसमें हिस्सा ले रहा है।
इजरायली रक्षा मंत्री एविगडोर लिबरमैन ने घोषणा की कि इस देश का "रॉकेट, पतंग, ड्रोन या कुछ भी सहन करने का कोई इरादा नहीं था। हमास ने ग़लत किया है, मुझे उम्मीद है कि हमास निष्कर्ष निकालेगा और यदि नहीं तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।"
हमास के प्रवक्ता फौजी बरहौम ने कहा कि रॉकेट हमले इज़रायली हवाई हमले के जवाब में किया गया था, आगे कहा कि "हमारे लोगों की सुरक्षा और रक्षा एक राष्ट्रीय कर्तव्य और रणनीतिक इच्छा है" और "इज़रायल के हमले में वृद्धि और उसकी तीव्रता नए एजंडे को नहीं दबाएगा।" बरहौम ने यह भी पुष्टि की कि इज़रायली हमले मार्च ऑफ रिटर्न को रोक नहीं पाएगा।
30 मार्च से द ग्रैट मार्च ऑफ रिटर्न विरोध के दौरान अंधाधुंध इज़रायली गोलीबारी से 139 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है और हजारों अन्य लोग घायल हो गए हैं। गाज़ा में फिलिस्तीनियों ने इलाक़े में 12 साल के इज़़रायली नाकेबंदी को ख़त्म करने और फिलीस्तीनी शरणार्थियों के अपने घरों में वापसी के अधिकार का आह्वान करते रहे हैं। इनके घरों से शरणार्थियों को जबरन 1948 में निष्कासित कर दिया गया था।
हालांकि हमास ने शनिवार को कहा कि इज़रायल के साथ युद्धविराम हुआ था। इस फिलीस्तीनी इस्लामी जिहादी समूह ने एक अलग बयान में यह भी कहा कि एक मिस्री ने युद्धविराम संधि में मध्यस्थता की जिससे हिंसा समाप्त हुई थी।
संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत निकोले म्लाडेनोव ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया और कहा, "कल हम युद्ध के कगार पर थे, और टकराव से पीछे हटने को सुनिश्चित करने के लिए सभी को ठोस प्रयास करना है, हर किसी को एक क़दम पीछे हटने की ज़रूरत है।"
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।