कार्टून क्लिक: भूखे पेट सो जाएंगे...को जिताएंगे
अब हर बात में जिस तरह राष्ट्रवाद की दुहाई दी जा रही है उससे तो यही लगता है कि अब हमें महंगाई का रोना छोड़कर ज़ोर से कहना चाहिए...सूखी रोटी खाएंगे...को जिताएंगे...भूखे पेट सो जाएंगे...को जिताएंगे
अब संभल जाइए... आंखों को तृप्त कर देने वाला बजट पेश होने जा रहा है, जिसमें अलग-अलग ज़रूरतों के लिए अनसुनी सी रकम होंगी। यहां तक आपकी थाली में जो रोटी होती है उसपर भी चर्चा होगी।
लेकिन सिर्फ चर्चा... क्योंकि रोटी खाने के लिए आपको अपनी जेब और कसनी पड़ सकती है।
ये हम नहीं कमोडिटी विश्लेषक कह रहे हैं, दरअसल पिछले साल भर में गेहूं के सभी प्रोडक्ट पर करीब 55 फीसदी महंगे हुए हैं, जिसमें सिर्फ गेहूं पर ही 40 प्रतिशत महंगाई बढ़ी है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।