Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कन्ज़र्वेटिव वर्चस्व वाले क्रोएशियाई स्थानीय चुनावों में ग्रीन-लेफ़्ट गठबंधन को राजधानी ज़ग्रेब में बढ़त

राजधानी ज़ग्रेब में ग्रीन-लेफ्ट गठबंधन से (वी कैन) "मोज़ेमो!" के नेता टोमिस्लाव टोमासेविक ने 45.15% वोट हासिल किया है और दूसरे दौर में दक्षिणपंथी होमलैंड मूवमेंट से मिरोस्लाव स्कोरो (12.6%) से भिड़ेंगे।
कन्ज़र्वेटिव वर्चस्व वाले क्रोएशियाई स्थानीय चुनावों में ग्रीन-लेफ़्ट गठबंधन को राजधानी ज़ग्रेब में बढ़त

क्रोएशिया में हाल ही में 20 काउंटियों, 128 शहरों और 428 नगरपालिकाओं के कुल 576 स्थानीय और क्षेत्रीय सरकारी इकाइयों के लिए हुए चुनावों में सत्तासीन सेंटर-राइट क्रोएशियन डेमोक्रेटिक यूनियन (एचडीजेड) ने देश में अपना दबदबा कायम रखा। हालांकि, ग्रीन-लेफ्ट गठबंधन के राजधानी शहर ज़ग्रेब जीतने की संभावना है। 70शहरों में से जहां उनके प्रमुख मतदान के पहले राउंड में चुने गए थे एचडीजेड ने 36 मेयर का पद जीता और प्रमुख विपक्षी दल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ क्रोएशिया (एसडीपी) ने 13 मेयर का पद हासिल किया। 6 काउंटियों में पहले दौर में चुने गए प्रीफेक्ट में से एचडीजेड ने चार सीट हासिल किए। अन्य काउंटियों और शहरों में मेयर और प्रीफेक्ट का चुनाव करने के लिए 30 मई को दूसरे दौर का चुनाव होगा।

क्रोएशिया भर में सामान्य रुझानों के अलावा देश के तीन प्रमुख शहरों में सत्तासीन एचडीजेड बड़ी सफलता हासिल करने में विफल रहा। राजधानी ज़ग्रेब में ग्रीन-लेफ्ट गठबंधन से "मोज़ेमो!" (वी कैन) के नेता टोमिस्लाव टोमासेविक ने 45.15% वोट हासिल किए हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी होमलैंड मूवमेंट के दक्षिणपंथी नेता मिरोस्लाव स्कोरो ने केवल 12.6% वोट हासिल किए हैं और दूसरे दौरे में टॉमिस्लाव से सामना करेंगे।

ज़ग्रेब विधानसभा की 47 सीटों में से ग्रीन-लेफ्ट गठबंधन ने 23 सीटें जीतीं (साधारण बहुमत से एक सीट कम), और यह सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन बना सकती है जिसने 5 सीटें जीती हैं। क्रोएशिया के दूसरे सबसे बड़े शहर स्प्लिट में लिबरल सेंटर पार्टी से इविका पुलजक ने 26.82% वोट जीते और दूसरे दौर में एचडीजेड (23.23%) के वाइस मिहानोविक से सामना करेंगे। तीसरे सबसे बड़े शहर और पारंपरिक एसडीपी के गढ़ एसडीपी (30.25%) के मार्को फिलिपोविक दूसरे दौर में इंडिपेंडेंट सेंटर-राइट उम्मीदवार डैवर एस्टिमैक (16.10%) से सामना करेंगे।

स्थानीय चुनावों ने क्रोएशिया की सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी (एसडीपी) के समर्थन में गिरावट का भी संकेत दिया है, क्रोएशिया में विभिन्न प्रगतिशील हलकों ने भी सत्तासीन एचडीजेड और अन्य दक्षिणपंथी राजनीतिक ताकतों को चुनौती देने के लिए देश में यूनाइटेड लेफ्ट प्रोग्रेसिव फ्रंट पर अधिक बल दिया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest