तुर्की : भूख हड़ताल ख़त्म करने के कुछ दिनों बाद वामपंथी लोक बैंड के दूसरे सदस्य की मौत
7 मई को तुर्की वामपंथी लोक बैंड Grup Yorum के सदस्य इब्राहिम गोकेक की मौत हो गई। उन्होंने 2 दिन पहले ही अपनी 323 दिन तक चली बैंड के शोषण के विरोध वाली भूख हड़ताल को ख़त्म किया था। 35 साल के गोकेक को 5 मई को भूख हड़ताल ख़त्म होने के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था, क्योंकि वह गंभीर हालत में थे।
राष्ट्रपति एर्दोगन की सरकार ने 2016 जुलाई में हुए विफल तख़्तापलट के प्रयास के जवाब में बैंड को बंद करवा दिया था। Grup Yorum को बैन कर दिया गया था, और उसके सदस्यों को टेरर वॉच लिस्ट में डाल दिया था। अधिकारियों के बैंड के सांस्कृतिक केंद्र पर रेड भी की और उनकी संपत्ति को नष्ट कर दिया।
गोकेक ने क़रीब एक साल बाद अपनी भूख हड़ताल तब ख़त्म की जब वह इस्तांबुल के गवर्नर से शहर में एक कॉन्सर्ट करने की इजाज़त मांगने में कामयाब हो गए थे। मंगलवार को एक बयान में बैंड ने इसे 'राजनीतिक विजय' बताया था, और कहा था 'सारी दुनिया ने हमारे संघर्ष के बारे में सुना है। हमें उम्मीद है कि हमारी कॉन्सर्ट करने की अर्ज़ी का सकारात्मक जवाब आएगा।'
गोकेक से पहले एक और बैंड सदस्य हेलेन बोलेक की भी भूख हड़ताल की वजह से मौत हो गई थी। बोलेक की मौत 3 अप्रैल हो हुई थी, जो उनकी भूख हड़ताल का 288वां दिन था। एक और शख़्स, बैंड के समर्थक मुस्तफ़ा कोकक की भी मौत बैंड के समर्थन में उनकी भूख हड़ताल के 297वें दिन हो गई थी।
मार्क्सवादी-लेनिनवादी समूह रिवोल्यूशनरी पीपुल्स लिबरेशन पार्टी/फ्रंट (डीएचकेपी-सी) के साथ संबंध रखने के लिए बैंड को निशाना बनाया गया था और उसे सताया गया था। बैंड के सात सदस्यों को 2016 में अवैध रूप से हिरासत में लिया गया था, बाद में तीन को छोड़ दिया गया, जिसमें बोलेक और गोकेक शामिल थे। बैंड के दो सदस्य, सेल्मा और इयान अल्टिन, जुलाई 2018 में तुर्की से भाग गए, और फ्रांस में शरण के लिए आवेदन किया। एक अन्य बैंड सदस्य, इहसन सिबेलिक, वर्तमान में जर्मनी में रह रहे हैं।
Grup Yorum की स्थापना 1985 में हुई थी, वह तुर्की में काफ़ी मशहूर है। इस बैंड के गाने कामकाजी वर्ग और किसानों के संघर्ष के बारे में होते हैं, जिनसे सुनने वालों को वामपंथी और समाजवादी सोच के साथ-साथ तुर्की और दुनिया भर के समाजवादी संघर्ष के बारे में पता चलता है। उनके गानों में पूंजीवाद और फ़ासीवाद का भी सच बताया गया है, जिसकी वजह से दशकों से विभिन्न तुर्की सरकारों ने उन्हें निशाना बनाया है। उदाहरण के तौर पर 1993 में, उनकी एल्बम 'Cesaret' की कैसेट से भरा एक ट्रक दियारबक़ीर का जा रहा था, जिस पर गोलियों से हमला कर दिया गया था।
साभार : पीपल्स डिस्पैच
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।