पटाखा फैक्टरी विस्फोट में आठ लोगों की मौत
तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से तीन महिलाओं समेत आठ लोगों की शनिवार को मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने त्रासदी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "बोगनपल्ली गांव के पझायापेट्टई में एक निजी पटाखा फैक्टरी में विस्फोट में आठ लोगों की मौत की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। मैंने बचाव और राहत गतिविधियों की निगरानी में और तेजी लाने के लिए खाद्य मंत्री आर. चक्रपाणि को नियुक्त किया है।"
मुख्यमंत्री के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि उन्होंने सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों को घायलों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
स्टालिन ने कहा, "मृतकों के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति हैं। मैने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और अन्य घायलों को मुख्यमंत्री जन राहत कोष से 50,000 रुपये देने का आदेश दिया है।"
पुलिस ने बताया कि जिले के पझायापेट्टई में पटाखा बनाने वाले फैक्टरी में अचानक हुए विस्फोट में कई लोग घायल हो गए।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।