Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ज्ञानवापी केस: ASI को 19 जनवरी तक सर्वे रिपोर्ट दाख़िल करने का आदेश

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट 19 जनवरी तक सिविल डिवीज़न फास्ट ट्रैक कोर्ट में दाख़िल की जाएगी।
gyanvapi

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में हुए ASI सर्वे की रिपोर्ट 19 जनवरी तक सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में जमा किया जाएगा। ASI को ज्ञानवापी के हुए सर्वे की रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 19 जनवरी तक का दिया वक्त दिया गया है। दरअसल 1991 लॉर्ड विश्वेश्वर के केस '610/1991' में हाई कोर्ट ने बीते दिनों आदेश दिया था, कि ASI रिपोर्ट दाखिल किया जाए। 

बता दें कि जिला जज की अदालत में दाखिल हो चुके ASI सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किए जाने को लेकर हो रही सुनवाई के दौरान बुधवार को ASI ने सर्वे रिपोर्ट को 4 सप्ताह तक रिपोर्ट सार्वजनिक न किए जाने की अपील की थी। ASI ने हाई कोर्ट के द्वारा विजय शंकर रस्तोगी के केस में सर्वे रिपोर्ट पेश करने के आदेश हवाला दिया था। 

गुरुवार को सर्वे रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए या नही इस मामले पर जिला जज की अदालत से सभी को आदेश आने का इंतजार है। वही ASI को 19 जनवरी तक सर्वे रिपोर्ट को सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट में जमा करना होगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest