Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नया साल: वेतन नहीं, लेकिन संघर्ष जारी है...

यूं ही हमेशा खिलाये हैं हमने आग में फूल

न उनकी हार नई है न अपनी जीत नई
Newsclick

नया साल है...नयी उम्मीदें, नया संघर्ष। हमारे लिए भी, आपके लिए भी। लेकिन इस मौके पर बधाई के तौर पर आपको क्या दें, आपसे क्या कहें। शायर निश्तर ख़ानक़ाही के शब्दों में यही कह सकते हैं—

हर साले-नौ* पे उसको लिखूं नेक ख़्वाहिशे*

आशोबे-रोज़गार* में इतना बहुत है यार

(साले-नौ: नया साल, नेक ख़्वाहिशे: शुभकामनाएं, आशोबे-रोज़गार: दुनिया के झमेले, सांसारिक उथल-पुथल)

निश्तर तो आशोब-ए-रोज़गार की बात करते हैं लेकिन यहां तो बेरोज़गारी का आलम है। पहले क़लम-किताब (फ़ोन-लैपटॉप) छिने, अब तनख़्वाह बंद है, क्योंकि बैंक एकाउंट बंद हैं। ऐसे में क्या नया साल, क्या पुराना साल। फिर याद आते हैं निश्तर—

हाल घर का न कोई पूछने वाला आया

दोस्त आए भी तो मौसम की सुनाने आए

लेकिन फिर भी कोई बेयक़ीनी नहीं... निराशा या हताशा नहीं। फ़ैज़ के लफ़्ज़ों में—

यूँ ही हमेशा खिलाये हैं हमने आग में फूल

न उनकी हार नई है न अपनी जीत नई

 

पूरी नज़्म कुछ यूं है। इसे आज पढ़ना फिर प्रासंगिक है—

 

निसार मैं तेरी गलियों के अए वतन, कि जहाँ

चली है रस्म कि कोई न सर उठा के चले

जो कोई चाहने वाला तवाफ़ को निकले

नज़र चुरा के चले, जिस्म-ओ-जाँ बचा के चले

 

है अहल-ए-दिल के लिये अब ये नज़्म-ए-बस्त-ओ-कुशाद

कि संग-ओ-ख़िश्त मुक़य्यद हैं और सग आज़ाद

 

बहोत हैं ज़ुल्म के दस्त-ए-बहाना-जू के लिये

जो चंद अहल-ए-जुनूँ तेरे नाम लेवा हैं

बने हैं अहल-ए-हवस मुद्दई भी, मुंसिफ़ भी

किसे वकील करें, किस से मुंसिफ़ी चाहें

 

मगर गुज़रनेवालों के दिन गुज़रते हैं

तेरे फ़िराक़ में यूँ सुबह-ओ-शाम करते हैं

 

बुझा जो रौज़न-ए-ज़िंदाँ तो दिल ये समझा है

कि तेरी मांग सितारों से भर गई होगी

चमक उठे हैं सलासिल तो हमने जाना है

कि अब सहर तेरे रुख़ पर बिखर गई होगी

 

ग़रज़ तसव्वुर-ए-शाम-ओ-सहर में जीते हैं

गिरफ़्त-ए-साया-ए-दिवार-ओ-दर में जीते हैं

 

यूँ ही हमेशा उलझती रही है ज़ुल्म से ख़ल्क़

न उनकी रस्म नई है, न अपनी रीत नई

यूँ ही हमेशा खिलाये हैं हमने आग में फूल

न उनकी हार नई है न अपनी जीत नई

 

इसी सबब से फ़लक का गिला नहीं करते

तेरे फ़िराक़ में हम दिल बुरा नहीं करते

 

ग़र आज तुझसे जुदा हैं तो कल बहम होंगे

ये रात भर की जुदाई तो कोई बात नहीं

ग़र आज औज पे है ताल-ए-रक़ीब तो क्या

ये चार दिन की ख़ुदाई तो कोई बात नहीं

 

जो तुझसे अह्द-ए-वफ़ा उस्तवार रखते हैं

इलाज-ए-गर्दिश-ए-लैल-ओ-निहार रखते हैं

-         फ़ैज़ अहमद फ़ैज़

इसे भी पढ़ेंNew Year, No Salaries, Our ‘Good Fight’ Continues…

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest