Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

झारखंड: भाजपा घोषणापत्र में मोदी की हैं 23 तस्वीरें जबकि आदिवासी चेहरों को किया गया नज़रअंदाज़

झारखंड में भाजपा के घोषणापत्र में झारखंड के दलित और ओबीसी नेताओं को भी शामिल नहीं किया गया है। न ही पार्टी ने राज्य में दलित (12 फ़ीसदी) और ओबीसी आबादी के कल्याण के लिए कोई ठोस कार्यक्रम पेश किया है।
jharkhand

2024 के झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले, भाजपा ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें लगभग हर तीसरे पन्ने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर प्रमुखता से छापी गई है। 76 पन्नों के घोषणापत्र में मोदी कम से कम 23 बार दिखाई देते हैं।

इसके विपरीत, पार्टी के प्रमुख आदिवासी नेता, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा शामिल हैं, लगभग नदारद हैं। इसी तरह, घोषणापत्र में महिला नेताओं, खासकर आदिवासी महिलाओं का प्रतिनिधित्व नहीं है, जिससे महिला सशक्तिकरण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता पर सवाल उठते हैं।

कई पन्ने पूरी तरह से मोदी की तस्वीरों से भरे हैं, जबकि आदिवासी नेता मरांडी सिर्फ़ दो छोटी सी तस्वीरों में दिखाई देते हैं। अर्जुन मुंडा सिर्फ़ उस तस्वीर की पृष्ठभूमि में दिखाई देते हैं जिसमें मोदी बीच में हैं।

प्रस्तुत की गई तस्वीरों में मोदी आदिवासी प्रतीकों जैसे बिरसा मुंडा (1875-1900), तेलंगा खारिया (1806-1880) और वीर बुधु भगत (1792-1832) को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में मोदी को महिलाओं के एक समूह के बीच दिखाया गया है, जो महिलाओं द्वारा प्रशंसित और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध नेता के रूप में उनकी अपील को जताने का एक स्पष्ट प्रयास है।

एक अन्य तस्वीर में मोदी प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत लाभ वितरित करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक अन्य तस्वीर में वे एक कुम्हार से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में वे बच्चों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इनमें से कुछ तस्वीरें आदिवासियों और कमज़ोर समुदायों के प्रति मोदी के हाव-भाव को दर्शाती हैं, घोषणापत्र के पृष्ठ 67 पर एक बड़ी तस्वीर में उन्हें हाथ जोड़े हुए दिखाया गया है, उनके माथे पर धार्मिक चिन्ह अंकित हैं। कुछ लोगों के लिए, यह छवि आरएसएस के कार्यकर्ता के रूप में उनकी पहचान को दर्शाती है, जो इस बात पर जोर देती है कि आदिवासी समुदायों के साथ उनका जुड़ाव आरएसएस परंपराओं के प्रति उनके पालन या अवहेलना को कम नहीं करता है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अलावा, कोई अन्य प्रमुख भाजपा नेता इसमें शामिल नहीं है, जो पार्टी के भीतर मोदी के निरंतर प्रभुत्व को दर्शाता है।

संसदीय लोकतंत्र में व्यक्ति-पूजा का बढ़ना तथा पार्टी और सरकार दोनों पर एक नेता का प्रभुत्व गंभीर रूप से चिंताजनक है।

भारत जैसे जाति-आधारित समाज में कोई भी व्यक्ति सभी समूहों के हितों का प्रतिनिधित्व करने का दावा नहीं कर सकता है। इसलिए राजनीतिक दलों से लेकर सरकारी निकायों तक सभी संस्थाओं में सामाजिक विविधता दिखनी चाहिए।

मोदी का प्रभुत्व भाजपा के इस दावे को भी चुनौती देता है कि वह “लोकतांत्रिक” सिद्धांतों पर चलती है और उसके पास आंतरिक बहस और चर्चा के लिए “पर्याप्त स्थान” है। लेकिन भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व में मोदी के उदय ने न केवल उनके प्रतिद्वंद्वियों को हाशिए पर धकेल दिया है, बल्कि उनके समर्थकों की मौजूदगी को भी फीका कर दिया है।

झारखंड भाजपा के घोषणापत्र में झारखंड के दलित और ओबीसी नेताओं को भी शामिल नहीं किया गया है। न ही पार्टी ने राज्य में दलित (12 फीसदी) और ओबीसी आबादी के कल्याण के लिए कोई ठोस कार्यक्रम पेश किया है।

घोषणापत्र में राज्य की अन्य पिछड़ी जातियों को आकर्षित करने के लिए ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण के प्रति पार्टी की प्रतिबद्धता की घोषणा की गई है, लेकिन जेएमएम के नेतृत्व वाली हेमंत सोरेन सरकार ने सालों पहले ही ओबीसी आरक्षण को इस स्तर तक बढ़ाने का फैसला कर लिया है। इसके अलावा, जबकि भाजपा का उद्देश्य संथाल परगना में “बांग्लादेशी घुसपैठियों” के खतरे पर जोर देकर आदिवासी मतदाताओं को एकजुट करना है, इसने राज्य के मुस्लिम अल्पसंख्यकों के प्रति कोई महत्वपूर्ण हाथ नहीं बढ़ाया है।

मुस्लिम अल्पसंख्यक (14.5 फीसदी) के साथ-साथ ईसाई समुदाय, जो कि कुल आबादी का 4.3 फीसदी है, की चिंताओं को भी नजरअंदाज कर दिया गया है। इसी तरह, झारखंड के संसाधनों के दोहन और आदिवासियों के विस्थापन जैसे प्रमुख मुद्दों को मुस्लिम घुसपैठ और “नक्सलवाद” के “खतरों” पर ध्यान केंद्रित करके दरकिनार कर दिया गया है।

हालांकि, इस घोषणापत्र के सभी पन्नों में एक बात समान बनी हुई है, वह है मोदी की तस्वीरों का व्यापक मौजूदगी।

(लेखक एक स्वतंत्र पत्रकार हैं)

ाभार: सबरंग इंडिया

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest