Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्या सनातन संस्था और अभिनव भारत के बीच कोई संबंध है?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार गौरी लंकेश हत्या मामले की जांच कर रही कर्नाटक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) द्वारा जमा किए गए दस्तावेज़ों में पहली बार सनातन संस्था और अभिनव भारत के बीच संबंधों को उजागर किया गया है।
क्या सनातन संस्था और अभिनव भारत के बीच कोई संबंध है?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार गौरी लंकेश हत्या मामले की जांच कर रही कर्नाटक स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) द्वारा जमा किए गए दस्तावेज़ों में पहली बार सनातन संस्था और अभिनव भारत के बीच संबंधों को उजागर किया गया है। सनातन संस्था पर एक्टिविस्ट और बुद्धिजीवियों की हत्या में शामिल होने का आरोप है और अभिनव भारत पर 2006 के मालेगांव विस्फ़ोट सहित चार विस्फ़ोटों  का आरोप है। एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) महाराष्ट्र की चार्जशीट के अनुसार बीजेपी के टिकट पर भोपाल निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही प्रज्ञा ठाकुर मालेगांव विस्फ़ोट में एक आरोपी हैं। हालांकि गौरी लंकेश हत्या मामले में जांच कर रही एसआईटी ने लंकेश की हत्या के लिंक या तो अभिनव भारत या ठाकुर से होने की बात से इनकार किया है।


अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ अभिनव भारत के सदस्यों ने बंदूकों, विस्फ़ोटकों और निशाना लगाने के तरीक़ों की ट्रेनिंग देने के लिए पूरे भारत में 19 शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों ने दर्जनों लोगों को प्रशिक्षण दिया जिन्हें सनातन संस्था की एक गुप्त इकाई द्वारा भर्ती किया गया था। इस संगठन पर बुद्धिजीवियों नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे, कन्नड़ विद्वान एमएम कलबुर्गी और पत्रकार गौरी लंकेश की हत्याओं का आरोप था।

इन शिविरों में शामिल हुए चार गवाहों के साथ गौरी लंकेश हत्याकांड के आरोपी ने 2011 से 2016 तक देश भर में आयोजित कई गुप्त शिविरों में अभिनव भारत के सदस्यों द्वारा बम बनाने के लिए प्राप्त किए गए प्रशिक्षण का विवरण दिया। एसआईटी जांच के अनुसार पाँच प्रशिक्षण शिविर जैसे 2011 में जालना, जनवरी 2015 में जालना, अगस्त 2015 में मंगलौर, नवंबर 2015 में अहमदाबाद और जनवरी 2016 में नासिक में अभिनव भारत के संदिग्धों द्वारा प्रशिक्षण लिए गए। इन गवाहों ने पाँच बम विशेषज्ञों के बारे में भी बताया जिसमें शिविरों में एक बाबा और चार गुरु शामिल थे। बाबा की पहचान सुरेश नायर के रूप में की गई जो 2007 के अजमेर दरगाह विस्फ़ोटों का एक आरोपी है।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कर्नाटक एसआईटी ने तीन अन्य बम विशेषज्ञों की पहचान संदीप डांगे, रामजी कलसांगरा और अश्विनी चौहान के रूप में की थी। एटीएस महाराष्ट्र की जांच के अनुसार मालेगांव विस्फ़ोट के लिए रामजी कलसांगरा को प्रज्ञा ठाकुर ने अपनी मोटरसाइकिल से विस्फ़ोटक पहुँचाया था। ये तीनों समझौता एक्सप्रेस मामले में घोषित अपराधी हैं। उनके नाम राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की वेबसाइट पर अपलोड की गई मोस्ट वांटेड सूचियों में हैं। पाँचवां बम विशेषज्ञ प्रताप हाजरा है जो पश्चिम बंगाल में एक अन्य हिंदूवादी संगठन भवानी सेना से जुड़ा है।

Demolishing democracy.jpg

11 साल से फ़रार रहे सुरेश नायर को गुजरात एटीएस ने नवंबर 2018 में गिरफ़्तार किया था। उस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। शेष चार आरोपी जो कथित रूप से अभिनव भारत के सदस्य हैं और जिन्होंने इन लोगों को प्रशिक्षित किया है वे अभी भी फ़रार हैं।


मार्च 2017 में जयपुर की एक विशेष एनआईए अदालत ने अजमेर विस्फ़ोट में भूमिका को लेकर देवेंद्र गुप्ता और भावेश पटेल को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई। अजमेर विस्फ़ोट मामले के आरोपी रहे असीमानंद द्वारा क़बूल किए जाने के आधार पर इन लोगों को गिरफ़्तार किया गया था।

हालांकि बाद में असीमानंद को एनआईए ने बरी कर दिया था लेकिन उनके क़बूलनामे ने एनआईए को संदीप डांगे, मेहुल, सुरेश भाई, रामचंद्र कालसरा, सुनील जोशी और भरत भाई के साथ देवेंद्र गुप्ता और भावेश पटेल तक पहुँचने में मदद की थी जो हैदराबाद के मक्का मस्जिद और 2006 के मालेगांव विस्फ़ोट मामले के आरोपी थे।

जयपुर अदालत ने सुरेश नायर की प्रमुख संदिग्ध के रूप में पहचान की थी और समझौता एक्सप्रेस विस्फ़ोट सहित चार आतंकी हमलों में फ़रार आरोपी संदीप डांगे और रामजी कलसांगरा के बारे में पूछताछ के लिए उसे हिरासत में रखा था।

डांगे और कलसंगारा दोनों पर 10 लाख रुपये का इनाम है।

rewards.jpg

एनआईए पर अपलोड की गई प्रारंभिक चार्जशीट के अनुसार स्वामी असीमानंद, सुनील जोशी (मृतक), रामचंद्र कलसांगरा, विष्णु पटेल (फ़रार) और अन्य लोगों के साथ संदीप डांगे ने "बम का बदला बम" सिद्धांत का प्रतिपादन किया था। चार्जशीट में उनके प्रशिक्षण पर भी विस्तार से लिखा गया है जो इंदौर से नई दिल्ली तक फैला है। प्रशिक्षण के बाद "प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वालों ने हिंदू मंदिरों पर हुए हमला का बदला लेने के लिए मुस्लिम बहुल स्थानों और धार्मिक स्थलों पर हमला करने का फ़ैसला किया।"

फ़रवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने एमएम कलबुर्गी, गौरी लंकेश, नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे की हत्याओं के बीच संबंधों को बताया था और लंकेश हत्याकांड की जांच कर रहे एसआईटी को कलबूर्गी मर्डर मामले को स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था। इस जांच की निगरानी कर्नाटक उच्च न्यायालय की धारवाड़ पीठ द्वारा की जाएगी।

लंकेश हत्या मामले में गिरफ़्तार तीन लोग 40 वर्षीय श्रीकांत पांगरकर, महाराष्ट्र के शिवसेना के पूर्व पार्षद 26 वर्षीय शरद कालस्कर जो 2013 नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में कथित शूटर है और एक मैकेनिक 29 वर्षीय वासुदेव सूर्यवंशी जिसने सनातन संस्थाओं के लिए कथित तौर पर मोटरसाइकिल चुरा ली थी। इन संस्थाओं का संबंध 2015 और 2017 के बीच बुद्धिजीवियों और स्वतंत्र विचारकों की हत्याओं से जुड़ा है। इन आरोपियों ने जो विवरण दिया था उसके आधार पर सुरेश नायर उर्फ़ "गुरुजी" की पहचान हुई थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest