“मज़दूरों के ख़िलाफ़ है श्रम कानूनों का बदलाव”
के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी इसे लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।
श्रम कानूनों में बदलाव के विरोध में श्रमिक संगठनों ने शुक्रवार को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस मनाया। इसके तहत जगह-जगह धरना-प्रदर्शन किया गया। दिल्ली में जंतर मंतर से संसद की ओर मार्च किया गया और रास्ते में रोके जाने पर संसद मार्ग पर प्रतिरोध सभा की गई। सभा में शामिल सभी वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार में श्रम कानूनों को बदला जा रहा है और ये मज़दूरों के हक़ में नहीं हो रहा है बल्कि ये उद्योगपतियों और फैक्ट्री मालिकों के हक़ में किया जा रहा है। दिल्ली
के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी इसे लेकर धरना-प्रदर्शन किया गया।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।