गुरुग्राम में कॉलेज छात्रों की गैंग जबरन कर रही है, रेहड़ी-पटरी वालों से ‘हफ़्ता वसूली‘
दिल्ली से सटा गुरुग्राम हरियाणा का प्रमुख औद्योगिक शहर है। जहां पर उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार और राजस्थान जैसे विभिन्न राज्यों से लाखों की तादाद में कामगार काम की तलाश में आते है। जिनमें से कुछ दिहाड़ी करने लग जाते है, तो वहीं कुछ कामगार किराए पर रेहड़ियां खरीदकर, उनके सहारे, गुरुग्राम में फुटपाथ से लेकर बड़ी-बड़ी इमारतों के बीच साग-सब्जी, फल सहित अन्य सामान बेचने लगते है। जिससे इनकी दैनिक कमाई 300 से 500 रुपए तक हो पाती है। जिसमें इनकी रोज़ी रोटी चलती है।
ऐसे ही गुरुग्राम के बहुचर्चित सदर बाजार में सालों से हजारों मजदूर रेहड़ियों पर समान बेचते आ रहे है। जब हमने इन रेहड़ी मजदूरों से मुलाक़ात कर बातचीत की। तब इन्होंने एक ऐसे हैरतअंगेज मामले का खुलासा किया, जिसे आमतौर पर हम फिल्मों में ‘‘हफ्ता वसूली‘‘ के रूप मेें देखते और जानते है। बस फ़र्क़ इतना है कि फिल्मों में ‘हफ्ता वसूली‘ गुन्डे करते है और गुरुग्राम की धरती पर पढ़े लिखे नौजवान कर रहे है।
जब हम सदर बाजार में रेहड़ी मजदूर दिलेर सिंह मिले। जो बिहार के हैं। इनसे हमने पूछा कि हफ्ता वसूली कब से, क्यों और कौन कर रहा है? तब वह बताते है कि यहां कोरानाकाल के बाद से पढ़े-लिखे 15-20 नौजवानों की एक गैंग जोर-शोर से हफ़्ता वसूली कर रही है। जिसमें पास के आईटीआई कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों के छात्र शामिल है। लेकिन इनमें से बमुश्किल से केवल एक छात्र का नाम पता चला। जिसका नाम शेरु है।
आगे दिलेर सिंह कहते है कि यह नौजवान हफ़्ता वसूली इसलिए करते है, ताकि पार्टियों और शराब, चरस, सिगरेट जैसे अन्य नशीले पदार्थों का सेवन करने के लिए इनका खर्चा निकलता रहेेेे।
आगेे हमने जब सवाल किया कि आप लोगों से हफ्ते में कितने रुपए वसूले जाते है और आप लोग पैसे क्यों देते है, इसका विरोध क्यों नहीं करते? तब वहीं मौजूद राजन जो यूपी से हैं। और रेहड़ी पर जूस बेचते है। वह बताते है कि हम लोगों से 50 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक, दो-तीन दिन के अंदर दोपहर 3 बजे से लेकर रात 8 बजे तक हफ्ता के रूप में वसूले जाते है।
फिर वह कहते हैं कि जब हम पैसे नहीं देते और विरोध करते है, तब यह गैंग ज्यादती करते हुए हमारा सामान छीन लेती है। इसके साथ मार-पीट भी करते है। कुछ दिन पहले हमारे 3 साथियों ने हफ़्ता देने से जब इंकार किया, तब उनकी बहुत कुटाई की गयी। और उनकी रेहड़ीयों का सामान भी लतेड़ते हुए, फेंक दिया गया। गैंग द्वारा इन मजदूरों के पुनः रेहड़ियां लगाने पर मार-काट की धमकियां भी दी गयी। जिसके बाद यह मजदूर दोबारा रेहड़ी लगाने का साहस तक नहीं जुटा पाए।
फिर आगे जब हमने यह पूछा कि क्या आप लोगों ने इस मामले की पूलिस स्टेशन में शिक़ायत की? तब वहीं उपस्थित जोगिंदर हां में उत्तर देते हुए कहते हैं कि हमने इस हमले की नज़दीकी पुलिस स्टेशन में शिक़ायत की थी। मगर पुलिस ने केवल शेरु को ही गिरफ़्तार किया था। जिसके चार-पांच दिन बाद उसे रिहा कर दिया।
इसके आगे मुहम्मद दानिश कहते हैं कि हफ्ता वसूली से संबंधित इस मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंच चुकी है। इसके बावजूद भी पुलिस कोई ऐसी कार्रवाई करने में अक्षम है, जिससे कि इस हफ्ता वसूली को रोका जा सके।
इसके उपरांत जब हम थोड़ा आगे गये, तब सदर बाजार ऑटो स्टेन्ड के समीप हम कुछ और रेहड़ी वालों से रू-ब-रू हुए। जब इनसे हफ्ता वसूली के बारें में वार्तालाप करना चाहा। तब इनकी ज़ुबान ने चुप्पी साध ली और इन्हें खामोशी ने जकड़ लिया। जैसे-तैसे एक रेहड़ी वाले ने चुप्पी तोड़ी तो गुमनाम ही रहना पसंद किया। जब इनसे यह पूछा कि हफ्ता वसूली के बारें में आप लोग बातचीत क्यों नहीं करना चाहते?
तब वह कहते हैं कि रेहड़ी वालों के अंदर यह ख़ौफ़ विराजमान है कि हफ्ता वसूली के संबंध में बातचीत करने से कहीं उनका रोजगार बंद होने की नौबत ना आ जाए। क्योंकि एक ओर रेहड़ी वालों से हफ्ता वसूली हो रही ही, तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम रेहड़ी वालों को हटाता जा रहा। जैसे हाल ही में सदर बाजार के निकट सेक्टर 32 के बाजार में मजदूर कई वर्षों से रेहड़ियां लगा रहे थे, जिन्हें बेवजह हटा दिया गया। फिर आगे वह कहते हैं कि यहां अधिकतर रेहड़ी वालों के किसी वजह चलते कार्ड भी नहीं बनाए गए। जिससे पुलिस हरदम यहां से रेहड़ियां हटाने पर तुली रहती है।ऐसे में सड़कों के इर्द-गिर्द रेहड़ी लगाना तो मानो दुश्वार हो गया है।
अब इस हाल में हम रेहड़ी लगाएं तो, मगर कहाँ लगाएं? यह सवाल हमारे सिर पर मंडरा रहा है।
जब हमने यहां से आगे की ओर रुख़ किया। तब हमें दुर्गेश और सुनील मिले। इनसे हमने प्रश्न किया कि आपको रेहड़ी लगाकर धंधा करने में क्या चुनौतियां आ रही हैं? तब दुर्गेश बताते है कि कोरोना काल से ऑनलाइन सामान की बिक्री में अत्यधिक तेज़ी आयी है। जिससे रेहड़ियों से लोग सामान कम खरीदते है। ऐसे में हमारे काम में मुनाफ़ा कम हो गया है।
आगे सुनील कहते हैं कि सरकार गुरुग्राम से रेहड़ी-पटरी वालों को साफ करती जा रही है। जबकि यहां जो बड़े-बड़े दुकानदारों का अवैध निर्माण बढ़ता जा रहा, उस पर सरकार की कोई नज़र नहीं है।
दुर्गेश और सुनील
गौर फ़रमाने योग्य है कि गुरुग्राम में लाखों रेहड़ी श्रमिक रेहड़ी के सहारे छुट-पुट सामान बेचते आ रहे हैं। जिससे उनके परिवार का पेट पलता है। ऐसे में एक तरफ रेहड़ी कामगारों से ताबड़-तोड़ हफ़्ता वसूली की जा रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार इन्हें अतिक्रमण के नाम पर सिकोड़ती जा रही हैं। जिससे इन रेहड़ी-पटरी वालों का हाल बेहाल हो गया और यह अपने अस्तित्व के लिए जूझ रहे। लेकिन इनकी न प्रशासन को खबर, न सरकार को चिंता है। बस ऐसे कामगारों की कहानी वहीं तक है, जहां तक उनका संघर्ष है। संघर्ष खत्म, यानी कहानी खत्म है।
(सतीश भारतीय स्वतंत्र पत्रकार है)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।