Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भदोही में कालीन कारखाने से सात बच्चों को मुक्त कराया गया

कालीन कारखाने के मालिक के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 Bhadohi
फ़ोटो साभार: दैनिक भास्कर

उत्तर प्रदेश में भदोही शहर कोतवाली के निज़ामपुर इलाके के मौर्या बस्ती स्थित एक कालीन कारखाना में श्रम विभाग और पुलिस की मानव तस्करी रोधी इकाई (एएचटीयू) ने छापा मार कर सात बच्चों को मुक्त कराया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुक्त कराए गए बच्चे बिहार के अररिया से हैं।

भदोही के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जय प्रकाश सिंह ने बताया की एक सूचना पर शहर कोतवाली इलाके के मौर्या बस्ती में बुधवार को सुनील कुमार मौर्या के कारखाने में छापा मारा गया।

उन्होंने बताया अचानक हुई इस कार्रवाई में मौर्या कई बच्चों को साथ लेकर मौके से फरार होने में सफल रहा। हालांकि पुलिस और एएचटीयू की टीम ने सात बच्चों को मुक्त करा लिया, जिनकी उम्र नौ से 15 साल के बीच है।

बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया और आश्रय स्थल में भेज दिया गया। कालीन कारखाने के मालिक के खिलाफ बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest