रिलायंस का बढ़ता एकाधिकार
रिलायंस में सऊदी अरब की कम्पनी अरामको ने 20 फीसदी की हिस्सेदरी हासिल करने का फैसला लिया है। अरामको सऊदी अरब की सरकारी कम्पनी है,जो कच्चा तेल निकालने के क्षेत्र में काम करती है। रिलायंस ने अपनी 20 फीसदी हिस्सेदारी क्यों बेचीं ? साथ में रिलायंस ने पांच सितम्बर से सस्ते दरों पर लोगों को ब्रॉडबैंड सुविधा प्रदान करने का फैसला लिया है। जिससे भारत के डिजिटल कम्यूनिकेशन की दुनिया रिलायंस का एकाधिकार होते जा रहा है। रिलायंस के बढ़ते एकाधिकार पर अपनी राय रख रहे हैं वरिष्ठ आर्थिक पत्रकार परांजय गुहा ठाकुरता।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।