ट्रक ने दो सवारी गाड़ियों को टक्कर मारी : 17 लोगों की मौत
शाहजहांपुर जिले के रौजा थाना क्षेत्र में मंगलवार को लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक ने दो यात्री वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गये।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजन को राहत राशि उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं।
पुलिस अधीक्षक (नगर) दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि सीतापुर से कपड़ा लेकर आ रहे एक ट्रक ने लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमका चौराहे के पास आगे चल रहे एक टेंपो में टक्कर मार दी जिससे वह खड्ड में जा गिरा।
उन्होंने बताया कि ट्रक ने आगे चलकर एक सवारी वाहन को भी टक्कर मार दी और बेकाबू होकर उस पर पलट गया।
त्रिपाठी ने बताया कि इस हादसे में टेम्पो और सवारी गाड़ी पर बैठे 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसे में मरने वालों में से बुद्धा लाल (46), रामकिशोर (48), बलराम (40), आलिया (आठ), अजीम (26) अर्शित (12), अमन (छह) और आरती देवी (40) की ही शिनाख्त हो पायी है। बाकी मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
त्रिपाठी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक को हटवाया जिसके बाद बमुश्किल शवों को निकाला जा सका।
उन्होंने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल चार अन्य लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को घायलों का समुचित इलाज कराने के आदेश दिये हैं। साथ ही मृतकों के परिजन को राहत धनराशि तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है।
बरेली के मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद और पुलिस उपमहानिरीक्षक राजेश कुमार पांडे घटनास्थल का दौरा करने के बाद जिला अस्पताल पहुंचे और वहां भर्ती घायलों का हालचाल लिया।
मंडलायुक्त ने बताया कि मामले की मजिस्ट्रेट से जांच करायी जा रही है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।