यू.जी.सी के खिलाफ जे.एन.यू लामबंद: सीट कटौती के खिलाफ संघर्ष जारी
सबरंग और न्यूज़क्लिक के साझा कार्यक्रम में तीस्ता सेतलवाड़ ने जेएनयू शिक्षक संघ की अध्यक्ष आएशा किदवई से बात की. उन्होंने विश्वविद्यालय में यूजीसी सर्कुलर के खिलाफ जारी संघर्ष पर चर्चा की. पिछले साल हुए हमले के बाद जेएनयू एक बार फिर भारी सीट कटौती के खिलाफ एकजुट हुआ है. 80 प्रतिशत से ज्यादा की गई कटौती से विश्वविद्यालय जो मुख्यतः शोध के लिए जाना जाता है, एकबार फिर अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है. जेएनयू लगातार संघ एवं सरकार के निशाने पर रहा है और यूजीसी का नया निर्देश, विश्वविद्यालय के मुलभुत ढांचे को चोट पहुँचाने की तरफ एक कदम के रूप में देखा जा सकता है.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।