यू.पी चुनाव का राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य
उत्तर प्रदेश को ऐसा राज्य माना जाता है जो देश की राजनीति की दिशा को गहराई से प्रभावित करता है. लेकिन देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में यह चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि बीजेपी केंद्र में सरकार बनाने के बाद से दिल्ली और बिहार जैसे राज्य में हार चुकी है. इसलिए बीजेपी आगामी यू.पी चुनाव में करो या मरो की स्थिति में है. यू.पी में लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा ने ७१ सीट जीती थी. इन चुनावों में यू.पी, पंजाब, गोवा आदि जैसे राज्यो में सरकार बनाने की दावेदारी ही नहीं बल्कि देश की भावी राजनीति की दिशा भी दांव पर लगी हुई है.
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।