धर्मस्थल में घुसकर समुदाय विशेष के लोगों पर हमला, सात लोग घायल, छह लोग गिरफ़्तार
हरियाणा के सोनीपत जिले में एक धर्मस्थल में घुसकर विशेष समुदाय के लोगों पर हमला करने का मामला सामने आया है। जिले के सांदल कलां गांव में रविवार देर रात रमजान की नमाज अदा कर रहे नमाजियों पर 15 से 20 हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें कम से कम सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
Sonipat, Haryana | High security deployed at a mosque in Sandal Kalan village after a mob allegedly attacked & vandalised the mosque. pic.twitter.com/zpCw35WRjR
— ANI (@ANI) April 10, 2023
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ घायलों का सोनीपत के सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है और उनमें से सभी की हालत खतरे से बाहर है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में पांच से छह लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इस बीच, पुलिस आयुक्त बी सतीश बालन आज सुबह मौके पर पहुंचे। उन्होंने हालात का जायजा लिया और पीड़ित परिवारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि घटना के बाद गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और जब तक पीड़ित असुरक्षित महसूस करेंगे, गांव में पुलिस तैनाती रहेगी।
बालन ने कहा कि गांव के कुछ असामाजिक तत्वों ने बीती रात को मस्जिद में घुसकर नमाज पढ़ने वाले लोगों पर हमला किया। उन्होंने बताया कि उनका आपस में कोई मनमुटाव या तनाव भी नहीं था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने 16 युवकों को पकड़ा है और उनसे पूछताछ की जा रही है। अधिकारी ने कहा कि बिना किसी उकसावे के धर्मस्थल में घुसकर इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के मुताबिक, घटना में सात से आठ लोग घायल हुये हैं, जिनमें से कुछ का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में 19 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें से 10 लोगों को नामजद किया गया है।
उन्होंने कहा कि 5-6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक उसी गांव के रहने वाले हैं और उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बालन ने कहा कि गांव के लोगों से बातचीत हुई है, और आज तक इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई थी।
घायलों में से एक सलीम ने बताया कि करीब 15 से 20 लोग लाठी-डंडों से लैस होकर आए और मस्जिद में घुसकर नमाज पढ़ने के दौरान उन लोगों पर हमला कर दिया।
सोशल मीडिया पर कथित हमलावरों की तस्वीरें भी आई हैं, जिसमें ये युवक हाथों में लाठी-डंडे लेकर गांव की गलियों में घूमते नजर आ रहे हैं। इस वारदात के बाद गांव सांदल कलां में तनाव का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशेष समुदाय पर हमला करने वाले युवक गांव के ही रहने वाले हैं, हालांकि, वारदात के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।