पटनाः डीजल-पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के ख़िलाफ़ ऑटो चालकों की हड़ताल
पटना में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के बाद नाराजगी जाहिर करते हुए ऑटो चालकों ने हड़ताल शुरु कर दी है। ऑटो चालक डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर लगे प्रतिबंध को फिलहाल हटाने की मांग कर रहे हैं।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार ऑटो चालक, पटना जंक्शन के बाहर स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड में कड़ी धूप में जमीन पर लेटकर दो दिवसीय स्ट्राइक पर चले गए हैं। वहीं कुछ चालकों ने ऑटो के उपर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने भास्कर से कहा कि हम लोग भूखे मरने लगे हैं। हमारे बच्चों के अब स्कूलों से नाम कटने के अल्टीमेटम मिलने लगे हैं। कमाई बंद हो गई है तो अब बच्चों की फीस कहां से भरें। हम लोग दो दिनों तक यहीं धरना देंगे ताकि सरकार हमारी बातों को मान ले। अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो फिर बड़ा आंदोलन करेंगे।
ऑटो चालक मुर्तजा अली कहते हैं कि हम सरकार को चेतावनी देते हैं। अभी भी समय है। कम से कम एक साल का समय बढ़ाया जाए। हम लोग खुद अपने ऑटो को सीएनजी में बदल लेंगे। लेकिन अचानक से बंद मत करवाइए। हमारी लड़ाई पटना से दिल्ली तक गूंजेगी।
साथ ही वे कहते कि एक साल के अंदर पटना के सभी मेन इलाकों में सीएनजी पंप लगाएं क्यूंकि जिनके पास सीएनजी ऑटो है, उनको गैस भरवाने में 3 से 4 घंटे समय लगते हैं।
मार्च महीने में पटना जिला के परिवहन अधिकारी श्रीप्रकाश ने कहा था राजधानी में पहली अप्रैल से केवल सीएनजी ऑटो का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा था, इस आदेश का अनुपालन सख्ती से किया जाएगा। राज्य सरकार की ओर से ऑटो व बस पर काफी अनुदान दिया जा रहा है और काफी लोगों ने इसका लाभ उठाया है।
ये भी पढ़ें: ग्राउंड रिपोर्ट: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित बिहार की धनौती नदी के अस्तित्व पर संकट !
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।