बिहार: बच्चों के लिए मिड डे मील बना रहे एनजीओ के प्लांट का बॉयलर फटा, 3 की मौत
बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आज, शनिवार को एक एनजीओ के खाना बनाने के प्लांट में बॉयलर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हो गए। उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक फर्म में शुक्रवार शाम को आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक है।
बिहार के पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना के प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि बंगरा नगर पंचायत क्षेत्र में एक एनजीओ के खाना पकाने के संयंत्र का बॉयलर उस वक्त फट गया, जब मज़दूर स्कूलों में आपूर्ति के लिए मध्याह्न भोजन तैयार कर रहे थे।
थाना प्रभारी ने बताया कि बॉयलर विस्फोट में तीन मजदूरों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।
सुगौली के क्षेत्र अधिकारी (सीओ) ज्ञान प्रकाश ने बताया कि यह एनजीओ सुगौली प्रखंड के सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन की आपूर्ति करता है।
सीओ ने बताया कि पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिए हैं।
उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को पहले मोतिहारी ले जाया गया, फिर पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच), पटना भेजा गया।
रायगढ़ में कारखाने में लगी आग में तीन की मौत, 15 घायल
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक फर्म में शुक्रवार शाम को आग लगने से तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत नाजुक है। शुक्रवार शाम को फर्म में अग्नि उपकरण प्रदर्शन के दौरान यह आग लगी।
एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना मनगांव में अग्नि उपकरण बनाने वाली क्रिप्टो प्राइवेट लिमिटेड के फर्म में उस समय हुई जब वहां कर्मचारियों की मौजूदगी में अग्नि उपकरण का परीक्षण किया जा रहा था।
अधिकारी ने कहा संभवत: यह प्रदर्शन कक्ष में सिलेंडर में विस्फोट के कारण हुआ है। घटना का सही सही कारण पता करने के लिए विस्तृत जांच चल रही है।
आग नियंत्रण से बाहर हो गई और वहां मौजूद सभी 18 कर्मचारी घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां तीन कर्मचारियों की मौत हो गई।
उन्होंने कहा कि तीन अन्य की हालत नाजुक है और उन्हें मुंबई के अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
पत्थर खदान विस्फोट के दौरान पत्थर लगने से मजदूर की मौत
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले की कबरई कोतवाली क्षेत्र के जुझार पहाड़ की पत्थर खदान में विस्फोट के दौरान पत्थर उछल कर एक मजदूर के सिर में लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
नगर पुलिस उपाधीक्षक जटा शंकर राव ने शनिवार को बताया, “कबरई कोतवाली क्षेत्र के रैपुराखुर्द गांव निवासी अरविंद रैकवार (21) जुझार पहाड़ की पत्थर खदान में बतौर मजदूर काम करता था। शुक्रवार को पहाड़ में पत्थर तोड़ने के लिए किए गए विस्फोट के दौरान एक भारी पत्थर उछल कर उसके सिर में लगा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।”
उन्होंने बताया, “खदान मालिक के खिलाफ मानक विपरीत (लापरवाही से) विस्फोट कराने का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और घटना की जांच आरंभ कर दी गयी है।”
राव ने बताया, “इसी कोतवाली क्षेत्र के मकरबई गांव निवासी मजदूर कल्लूराम (34) एक दूसरी पत्थर खदान में विस्फोट के दौरान पत्थर लगने घायल हुआ है। झांसी के मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार चल रहा है।”
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।