कार्टून क्लिक: नए संसद भवन में सेंगोल के बाद गदर-2!
नए संसद भवन में मानसून सत्र तो नहीं हो पाया, हां लेकिन गदर-2 फ़िल्म की स्क्रीनिंग ज़रूर की जा रही है। नए संसद भवन की सेेंगोल की स्थापना के बाद गदर जैसी फ़िल्म से शुरुआत किया जाना ऐतिहासिक कहा जाए या प्रहसन। यह आप ख़ुद तय कर लीजिए। एक तरफ़ जहां संसद में मणिपुर जैसे मुद्दे पर चर्चा करने और प्रधानमंत्री को जवाब देने के लिए मजबूर करने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ता है, वहां एक प्रोपेगेंडा फ़िल्म सदस्यों को दिखाने के लिए तीन दिन की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई है। वाकई हमारा लोकतंत्र और विधायिका एक नए आयाम को छू रहे हैं। थैंक्यू मोदी जी!
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।