तेलंगाना की दिलचस्प लड़ाई में कांग्रेस उत्साहित, छत्तीसगढ़--मध्य प्रदेश में ‘ऑपरेशन लोटस’ की दहशत
तेलंगाना की चुनावी लड़ाई में कांग्रेस बहुत तेज़ी से उभर कर आई है पर KCR भी पूरी दमख़म लगाकर अपनी कुर्सी बचाने की जुगत लगाये हुए हैं।
तेलंगाना की चुनावी लड़ाई में कांग्रेस बहुत तेज़ी से उभर कर आई है पर KCR भी पूरी दमख़म लगाकर अपनी कुर्सी बचाने की जुगत लगाये हुए हैं. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी करने वाले सर्वेक्षणों के बावजूद कुछ भी सुनिश्चित नहीं कहा जा सकता है. दोनों प्रदेशों में सन् 2020 जैसे किसी ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) की आशंका ज़ाहिर करने वाले लोगों की कमी नहीं है. वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विचारोत्तेजक विश्लेषण
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।