दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए
राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके श्रीनगर और पंजाब के कुछ शहरों में भी महसूस किए गए हैं। इसका केंद्र जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ से 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व बताया जा रहा है। रिक्टर पैमाने पर भूक्रंप की तीव्रता 5.4 बताई जा रही है। ये झटके मंगलवार दोपहर करीब 1:33 बजे महसूस किए गए।
दोपहर 1:33 बजे जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 रिक्टर स्केल का एक भूकंप आया। 5.4 की तीव्रता का भूकंप मध्यम से ताकतवर भूकंप की श्रेणी में आता है। कई क्षेत्रों में झटके महसूस किए गए हैं। 4 से 4.4 रिक्टर पैमाने तक के भूकंप की दोबारा संभावना बनी हुई है। इस भूकंप का चक्रवात बिपरजॉय से… pic.twitter.com/adNCawxJVy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 13, 2023
बताया जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों से बाहर निकल गए। ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें देखा जा सकता है छत के पंखे हिल रहे है।
दिल्ली में आज आए भूकंप की झटकों की तीव्रता काफी कम थी। लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, "जम्मू-कश्मीर के डोडा में 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। पूरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।