Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

हिमंत बिस्वा सरमा ने नागालैंड, मेघालय में भाजपा की हार के लिए ‘विशेष धर्म’ के लोगों को जिम्मेदार ठहराया

असम के मुख्यमंत्री ने भाजपा के राज्य कार्यालय में मीडिया से बात की और कहा कि वह नागालैंड, मणिपुर और मेघालय में एनडीए गठबंधन की हार के लिए वहां के एक ‘विशेष धर्म’ के लोगों को जिम्मेदार ठहराते हैं।
himant

18वीं लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के साथ ही असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि नागालैंड, मणिपुर और मेघालय में एनडीए की लोकसभा सीटों पर हार एक “विशेष धर्म” के नेताओं के विरोध के कारण हुई है। पर्यवेक्षकों को ऐसा लगता है कि नेता ने यह आरोप लगाया है कि धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय ने इन राज्यों में भाजपा का समर्थन नहीं किया।
 
नागालैंड और मेघालय में ईसाइयों की अच्छी खासी आबादी है, नागालैंड और मेघालय में ईसाई क्रमशः 88% और 75% के साथ बहुसंख्यक हैं। मणिपुर में भी 41% की बड़ी आबादी है।
 
4 जून, 2024, हिमंत बिस्वा सरमा ने इन राज्यों की ओर इशारा करते हुए कहा, “एक विशेष धर्म के नेताओं ने नागालैंड, मणिपुर और मेघालय में भाजपा और एनडीए के खिलाफ सक्रिय रूप से प्रचार किया। इन राज्यों में इस धर्म के अच्छे अनुयायी हैं, जिसने परिणामों पर फर्क डाला।” कांग्रेस ने नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट जीती है। मेघालय में दो निर्वाचन क्षेत्रों में वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी और कांग्रेस ने जीत हासिल की।
 
दिलचस्प बात यह है कि सरमा ने असम में एनडीए के सफल प्रदर्शन की ओर भी इशारा किया, जिसमें बताया कि असम में ‘40 प्रतिशत मुस्लिम’ होने के बावजूद यह कैसे संभव हुआ! “मुझे खुशी है कि 40 प्रतिशत मुस्लिम वोटों के साथ मैं पार्टी को 11 सीटें दे सका।” एनडीए गठबंधन ने राज्य की 14 में से 11 सीटें जीतीं। पिछले अक्टूबर में ही सरमा ने भाजपा द्वारा 12/14 सीटें जीतने का दावा किया था!
 
हिमंत बिस्वा सरमा ईसाईयों से लेकर मुसलमानों तक, धार्मिक अल्पसंख्यकों के बारे में घृणित बयान देने के लिए कुख्यात हैं। सबरंग इंडिया पिछले कई सालों से उनके सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ भाषणों पर नज़र रख रहा है। अक्टूबर 2023 में, चुनाव आयोग ने भी पार्टी के प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक भाषण देने के लिए लोकसभा चुनाव से पहले उनके खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था। सरमा ने कवर्धा में कांग्रेस नेता और राज्य के मंत्री मोहम्मद अकबर पर बहुत ही सांप्रदायिक रूप से भड़काऊ कटाक्ष करते हुए कहा था, “जब एक अकबर किसी विशेष स्थान पर आता है, तो वह अपने साथ सौ अकबर लेकर आता है। इसलिए, उसे तुरंत हटाना ज़रूरी है, नहीं तो माता कौशल्या की भूमि की पवित्रता से समझौता हो जाएगा।”
 
इन टिप्पणियों के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है, कांग्रेस ने उनकी टिप्पणियों के लिए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। चुनाव आयोग ने सरमा को भेजे नोटिस में उन्हें चुनाव आचार संहिता के विशिष्ट प्रावधान की याद दिलाई है, खास तौर पर उस बिंदु की, जिसमें कहा गया है, "कोई भी पार्टी या उम्मीदवार ऐसी किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होगा, जिससे मौजूदा मतभेद बढ़ सकते हैं या आपसी नफरत पैदा हो सकती है या विभिन्न जातियों और समुदायों, धार्मिक या भाषाई के बीच तनाव पैदा हो सकता है।"
 
दिसंबर 2023 में, विवादास्पद भाजपा नेता ने एक्स पर भी पोस्ट किया, जिसमें क्षत्रिय जाति का महिमामंडन किया गया, जिसके बारे में उन्होंने कहा कि यह “वीर” है और अपनी योद्धा-शासक स्थिति के लिए जानी जाती है। उसी पोस्ट में, उन्होंने शूद्र जाति का भी अपमान किया, जिसे निचली जाति के रूप में वर्गीकृत किया गया है और जो समाज के मेहनतकश और कारीगर वर्गों से बनी है। सरमा ने कहा कि शूद्र का कर्तव्य ब्राह्मणों, क्षत्रियों और वैश्यों की ‘सेवा’ करना है।
 
सरमा हाल ही में करदाताओं के 58 करोड़ रुपये से अधिक के धन का उपयोग निजी उड़ानों और हेलीकॉप्टरों पर कई यात्राएं करने के लिए करने के लिए भी चर्चा में थे, जिनमें से कुछ यात्राएं तो भाजपा नेताओं के बच्चों की शादी में शामिल होने के लिए भी की गई थीं। 

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest