अग्निपथ पर सेना की तैयारी करने वाले युवाओं से बातचीत
अग्निपथ योजना पर बिहार से लेकर हरियाणा के नौजवान गुस्से में उबल रहे हैं। देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इसी कड़ी में हरियाणा में सेना की तैयारी करने वाले कुछ नौजवानों के समूह ने अपने विरोध को लेकर दिल्ली के तरफ कूच किया। उन्हें दिल्ली की सीमा में प्रवेश करने से पहले की रोक लिया गया। उन्हीं नौजवानों से इस वीडियो में न्यूजक्लिक की टीम ने दिल्ली की सीमा पर लगते हरियाणा के सांपला जाकर बातचीत की।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।