इजराइल ने लेबनान पर किए हवाई हमले, 500 लोग मारे गए, 1,600 से अधिक घायल
नाबातियेह क्षेत्र के एक गांव पर इजराइली हवाई हमले का प्रभाव। फोटो: अल अख़बार
लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि सोमवार 23 सितंबर को दक्षिणी लेबनान के विभिन्न इलाकों को निशाना बनाकर किए गए कई इज़राइली हवाई हमलों में 500 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 1,600 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के दक्षिणी हिस्से को निशाना बनाने के कारण हज़ारों लोग अपने घरों से भागकर लेबनान के दूसरे इलाकों में शरण लेने लगे हैं। हवाई हमले तीन लहरों में किए गए जिन्हें “फायर बेल्ट” कहा जाता है और इसके ज़रिए लेबनान के टायर, बिंट जेबिल, नबातियेह, इकलिम अल-तुफ़ा, जेज़ीन और पश्चिमी बेका के इलाकों में दर्जनों गांवों और कस्बों पर बमबारी की गई।
इज़राइली ऑक्यूपेशन फोर्सेज (IOF) ने सोमवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी उपनगर (अल-दहियाह अल-जनौबियाह) पर हवाई हमला किया, जिसमें दावा किया गया कि हवाई हमले में हिज़्बुल्लाह के दक्षिणी मोर्चे के कमांडर अली कराकी को निशाना बनाया गया था। कुछ घंटों बाद, हिज़्बुल्लाह ने घोषणा की कि अली कराकी जीवित है, अच्छी सेहत में है और सुरक्षित स्थान पर चला गया है।
सोमवार को कैबिनेट की बैठक के दौरान, लेबनान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने सोमवार को लेबनान पर हुए भीषण हमले की निंदा की और इसे नरसंहार बताया है। मिकाती ने कहा, "लेबनान पर बढ़ता इज़राइली आक्रमण हर मायने में नरसंहार है, जिसका लक्ष्य लेबनान के गांवों को नष्ट करना है।" उन्होंने संयुक्त राष्ट्र, सुरक्षा परिषद और प्रभावशाली देशों से "न्याय के पक्ष में खड़े होने" और नरसंहार को रोकने का आह्वान किया।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव, एंटोनियो गुटेरेस ने इजराइल और लेबनान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता व्यक्त की है और टकराव/तनाव कम करने की तत्काल जरूरत पर रोशनी डालते हुए कहा कि टकराव के बजाय कूटनीतिक समाधान का सहारा लिया जाना चाहिए। गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा: "महासचिव वास्तव में ब्लू लाइन पर बढ़ते हालात से चिंतित हैं। लेबनानी अधिकारियों ने बताया है कि इजराइली हमले में बड़ी संख्या में नागरिक हताहत हुए हैं, जो पिछले साल अक्टूबर के बाद से ब्लू लाइन पर सबसे भीषण गोलीबारी है जिसे लेकर एंटोनियो गुटेरेस बहुत चिंतित हैं।" दुजारिक ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव "तनाव कम करने की तत्काल आवश्यकता को दोहरा रहे हैं और कहा कि कूटनीतिक समाधान के लिए हर किस्म के प्रयास जरूरी हैं।"
चल रहे टकराव के बीच, लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूएनआईएफआईएल) जो लेबनान और इज़राइल को अलग करने वाली ब्लू लाइन पर गश्त करता है, ने भी सोमवार को जारी एक बयान में "नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनी गंभीर चिंता" व्यक्त की है। बयान में कहा गया है, "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1701 कॉ लागू करने के प्रति फिर से प्रतिबद्ध होना जरूरी है, जो संघर्ष के अंतर्निहित कारणों को संबोधित करने और स्थायी स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए अब पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है।"
जवाबी कार्रवाई में, हिजबुल्लाह ने इजराइल के उत्तरी इलाकों के ठिकानों पर हवाई हमले किए, जिनमें आईओएफ के उत्तरी कोर के रिजर्व मुख्यालय, गैलिली डिवीजन के रिजर्व बेस और अमीआद बेस में इसके रसद डिपो के अलावा हाइफा के उत्तर में ज़ेवुलुन क्षेत्र में स्थित राफेल सैन्य उद्योग परिसर भी शामिल थे।
निमरा बेस (तिबेरियस के पश्चिम) में इजरायली उत्तरी कमान के मुख्य गोदाम, योआव बैरक में रॉकेटरी और आर्टिलरी बटालियन का मुख्यालय, ईन जैतिम बेस में उत्तरी कोर कमान का मुख्यालय और रमत डेविड एयरबेस को भी सोमवार को हिजबुल्लाह ने निशाना बनाया है।
हिजबुल्लाह ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि ये हमले “दृढ़ फिलिस्तीनी लोगों और गज़ा में सम्माननीय प्रतिरोध के समर्थन में, और दक्षिणी और बेका क्षेत्रों पर इजराइली दुश्मन के हमलों के जवाब में” किए गए थे।
कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि हिजबुल्लाह की लंबी दूरी की रॉकेटों ने सोमवार को इजरायल के शहर तेल अवीव के पास कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अवैध इजराइली बस्तियों पर हमला किया, जिसमें नब्लस में ब्रुचिन और कल्किलिया के पूर्व में कारनेई शोमरोन और माले शोमरोन शामिल हैं।
लेबनान पर हमलों के जवाब में, प्रतिरोध की धुरी बने समूहों ने लेबनानी लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त की है।
हमास ने एक बयान में कहा है कि, "यह व्यापक बर्बर आक्रमण एक युद्ध अपराध है जो इजराइली कब्जे की नाजी-जैसी प्रकृति और नेतन्याहू की अपनी विफल नीतियों और गज़ा में नरसंहार को रोकने से इनकार करने के कारण उनकी हताशा को उजागर करता है।"
इराक में लोकप्रिय मोबिलाइजेशन फोर्सेज के प्रमुख, फलेह अल-फय्याद ने आज "सर्वोच्च धार्मिक प्राधिकारी के आह्वान पर तथा मानवीय, भ्रातृत्वपूर्ण और धार्मिक कर्तव्य के आधार पर लेबनान में हमारे भाइयों को राहत, चिकित्सा और मानवीय स्तर पर सभी प्रकार की संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तत्परता और लामबंदी की घोषणा की है।"
यमन का अंसार अल्लाह, जो इजराइल जाने वाले सभी जहाजों के लिए लाल सागर में नाकाबंदी लागू कर रहा है, तथा इजराइल, अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों को झेल रहा है, ने भी लेबनान के साथ एकजुटता व्यक्त की है तथा इस बात पर प्रकाश डाला है कि "वाशिंगटन द्वारा हथियारों की निरंतर आपूर्ति के बिना इजराइली आपराधिक कृत्य नहीं हो सकते थे।"
साभार: पीपल्स डिस्पैच
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।