Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

झारखंड : आदिवासी संगठनों ने यूसीसी के विरोध में प्रदर्शन किया

आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम साही मुंडा ने कहा, ''सरकार यूसीसी का प्रस्ताव कर रही है, जो आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरा है।''
Tribal
Photo : PTI

आदिवासी समन्वय समिति के बैनर तले करीब एक दर्जन आदिवासी संगठनों ने प्रस्तावित समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के विरोध में शनिवार को यहां भाजपा मुख्यालय के पास प्रदर्शन किया।

आदिवासी संगठनों के सदस्य राज्य भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने से पहले रांची के हरमू मैदान में एकत्र हुए।
मार्च के दौरान उन्होंने ‘‘आदिवासियों का शोषण बंद करो’’ जैसे नारे लगाए।

हालांकि, प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने भाजपा मुख्यालय से पहले ही रोक दिया, जहां उन्होंने लगभग एक घंटे तक धरना-प्रदर्शन किया।

आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम साही मुंडा ने कहा, ‘‘सरकार यूसीसी का प्रस्ताव कर रही है, जो आदिवासियों के अस्तित्व के लिए खतरा है। यूसीसी भारतीय संविधान द्वारा हमें दिए गए आदिवासी परंपरागत कानूनों और अधिकारों को कमजोर कर देगी।’’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest