Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पटना: विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त सीटों को भरने के लिए 'रोज़गार अधिकार महासम्मेलन'

इस महासम्मेलन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा बिहार तकनीकी सेवा आयोग समेत 20 से ज़्यादा विभाग के अभ्यर्थी शामिल थे।
पटना: विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त सीटों को भरने के लिए 'रोज़गार अधिकार महासम्मेलन'

बीते बुधवार यानी 9 मार्च को बिहार की राजधानी पटना में भारतीय नृत्यकला मंदिर, मुक्ताकाश मच में 'रोजगार अधिकार महासम्मेलन' का आयोजन किया गया। यह महजुटान ऐसे छात्रों और अभ्यर्थियों का था, जो राज्य स्तरीय विभिन्न विभागों में अपने नौकरी की राह देख रहे हैं। इस महासम्मेलन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़े विभिन्न पदों जैसे विशेष सर्वेक्षण सहायक, बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, लिपिक और अमीन, अनियोजित कार्यपालक सहायक, एसटीईटी-2019, सांख्यिकी स्वयंसेवक, सिपाही बहाली 2009, बिहार-SSC 2014, एस टीईटी-2011-12, पारा मेडिकल, फार्मासिस्ट, सीटीईटी, बीटीईटी और बिहार तकनीकी सेवा आयोग समेत 20 से ज्यादा विभाग के अभ्यर्थी शामिल थे।

रोजगार आधारित इस महासम्मेलन का आयोजन रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा के बैनर तले किया गया था। जिसका नेतृत्व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (आइसा) और रेवल्यूशनरी यूथ असोसिएशन (आरवाईए) संयुक्त रूप से कर रहे थे। इसके साथ ही, इस महासम्मेलन में भाकपा-माले के कई विधायक शामिल रहें। जिसमें मनोज मंज़िल, संदीप सौरभ, अमरजीत कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, रामबली यादव, सत्यदेव राम आदि शामिल थे

महासम्मेलन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में अपनी नौकरी का राह देख रहे मुंगेर जिले के 40 वर्षीय मनोज कुमार से न्यूज़क्लिक ने बात की। वह उन अभ्यर्थियों में से एक हैं, जो विभाग में खाली पड़े पदों और मेरिट सूची लिस्टेड होने के बावजूद भी ज्वाइन नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में 2019 में 5 पदों (विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक, विशेष सर्वेक्षण अमीन, अमीन) के लिए 6875 रिक्त पड़े सीटों को भरने के लिए वेकैंसी आयी थी। जिसमें 6842 अभ्यर्थी चयनित हुए। लेकिन महज़ 4871 चयनित अभ्यर्थी ही ज्वइन किया हैं। बाकी 1971 सीटें खाली रह गई।


मनोज ने हमें बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की सूची के अलावा एक और सूची तैयार की गई थी, जिसे 'बिलो प्वइंट सलेक्टेड' नाम दिया गया। इस सूची में 1874 अभ्यर्थियों के नाम था। जब हमलोगों ने सरकार से संघर्ष किया तो इस सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में कन्वर्ट कर दिया गया और कहा गया कि खाली पड़े पदों को इसी वेटिंग सूची से भरा जाएगा, लेकिन अब सरकार अपने बात से पलट रही है। विभाग के निदेशक जय सिंह ने हमलोगों से कहा है कि आप लोगों की समय सीमा समाप्त हो गई है। इसलिए रिक्त पदों को भरने के लिए अब नए सिरे से बहाली की जाएगी।

सरकार से सवाल पूछते हुए आगे उन्होंने कहा कि अब सरकार कह रही है कि वह नए सिरे से बहाली करेंगे, तो हम वेटिंग लिस्ट में शामिल लोगों का क्या! हममें से कई व्यक्ति विभाग के तयशुदा उम्र को पार करने वाले हैं। अगर नए सिरे से बहाली होती है तो मेरे जैसे कई व्यक्ति आवेदन करने लायक भी नहीं बचेंगे।

एक अन्य मामला है सांख्यिकी विभाग का। जिसके संदर्भ में इस विभाग से जुड़े अभ्यर्थी संदीप ने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि 2011 में इस विभाग ने विज्ञप्ति जारी कर 72 हजार सांख्यिकी स्वयंसेवकों की बहाली की। बहाली के बाद एक प्रस्ताव के द्वारा यह कह दिया गया कि हम वॉलिंटियर्स के तौर पर काम करेंगे। जब-जब जरूरी होगी, हमें बुलाया जाएगा। हमने यह भी स्वीकार कर लिया। हमसे छठी आर्थिक गणना करवाया गया। जिसके कारण बिहार के मुख्यमंत्री को तत्कालीन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी से अवार्ड भी मिला क्योंकि हमने पूरे भारत में सबसे कम समय में गणना करके दिया था। इसके बावजूद भी न सिर्फ हमारी नौकरी खा ली गई बल्कि हमारी पैनल को डिजॉल्व भी कर दिया गया।

आगे उन्होंने कहा कि 2015 विधानसभा चुनाव में जब हम मुख्यमंत्री के सामने अपनी अधिकार की मांग कर रहे थे तो नीतीश जी एक चुनावी सभा के दौरान हमें धमकी देते हुए कहा था कि विरोध करना बंद करो, वरना एक साइन करेंगे और रोड पर आ जाओगे। और अंततः उन्होंने ऐसा किया भी।

एक अन्य अभ्यार्थी ने बताया कि उन्हें मुख्य रूप से क्रॉप कटिंग क डाटा जुटाना, जनगणना करना, वोटर लिस्ट तैयार करना, आर्थिक गणना करना आदि कामों के लिए बहाल किया गया था लेकिन अब उनकी नौकरी छीन कर यही काम सरकार स्कूल शिक्षकों से करवा रही है। जिससे बच्चों की पढ़ाई-लिखाई भी प्रभावित होती है।

महासम्मेलन में शामिल अनियोजित कार्यपालक सहायकों के मागों को जानने के लिए न्यूज़क्लिक ने सीतामढ़ी के 29 वर्षीय अभय कुमार से बात की। उन्होंने हमें बताया कि सरकार के द्वारा वर्ष 2018-19 में बिहार प्रशानिक सुधार मिशन के निर्देश से सभी जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक सहायकों का परीक्षा लिया गया। परीक्षा में लिखित परीक्षा और हिंदी-इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग का परीक्षा लिया गया। उसके बाद पैनल बनाया गया। उस पैनल की वैद्यता तीन साल की थी। उस पैनल के आधे लोगों का नियोजन किया गया। आधे का अब तक नहीं किया गया। अब सरकार कह रही है कि बेल्ट्रॉन (बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कोऑपरेशन लिमिटेड) के द्वारा बहाली नए सिरे से की जाएगी।

आगे उन्होंने बताया कि हमें अब बेल्ट्रॉन से दुबारा परीक्षा देने को कहा जा रहा है, जबकि हम सारे मापदंड को पूरा करते हैं। हमारा पैनल भी तैयार है। सिर्फ नियोजन करना बाकी है। हम चाहते हैं कि पूर्व की तरह शेष हमलोगों को भी नियोजित किया जाए। सीट की भी कमी नही है। पंचायतों में आरटीपीएस केंद्र खोले जाने को लेकर 8067 पद कार्यपालकों के लिए रिक्त हैं। पहले वाले पैनल से लगभग दो हजार अभ्यार्थी शेष हैं। इसीलिए हम चाहते हैं कि हमारा नियोजन हो। हम मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी अपनी मांग रख चुके हैं। मुख्यमंत्री महोदय ने मौखिक आश्वासन भी दिया था लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हु

मुजफ्फरपुर के एक अन्य अभ्यार्थी रामनाथ राम ने बताया कि मुजफ्फरपुर जिले में 1350 कार्यपालक सहायकों में सिर्फ 700 सहायकों की पोस्टिंग की गई हैं। बाकी 650 रिक्त पद है। इसके बावजूद भी हमारा नियोजन नहीं किया जा रहा है।

वहीं अगर बिहार में अलग-अलग विभागों में खाली पड़े पदों की बात की जाए तो वर्ष 2016 से राज्य के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट और 2019 से हाई कोर्ट में कोई बहाली नहीं हुई है। बिहार विधानसभा में भाकपा-माले विधायक मनोज मंज़िल द्वारा उठाए गए एक प्रश्न के अनुसार, स्टेनोग्राफर, कंप्यूटर ऑपरेटर-कम टाइपिस्ट, क्लर्क के लगभग 4000 से अधिक स्वीकृत पद खाली पडे हैं। इसी तरह राज्य के ITI कॉलेजों में तकनीकी अनुदेशकों (ITI Instructor) के 96% पद खाली पड़े हैं। राज्य में लाइब्रेरियन दस हज़ार से अधिक पद खाली है। इस पोस्ट पर 2008 के बाद कोई बहाली नहीं हुई।

जगन्नाथ कुमार यादव पटना स्थित स्वतंत्र पत्रकार हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest