विपक्ष के विरोध में प्रधानमंत्री ‘इंडिया’ से ही नफ़रत करने लगे: कांग्रेस
कांग्रेस ने मंगलवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष का विरोध करते-करते ‘इंडिया’ से ही नफरत करने लगे हैं।
पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, आप कांग्रेस विरोध में इतने अंधे हो गये कि इंडिया से ही नफ़रत करने लग गये। सुना है आज कुंठा में आ कर आपने इंडिया पर ही हमला बोल दिया।’’
मोदी जी, आप कांग्रेस विरोध में इतने अंधे हो गये कि इंडिया से ही नफ़रत करने लग गये। सुना है आज कुंठा में आ कर आपने इंडिया पर ही हमला बोल दिया। https://t.co/Mx8plV61bJ
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) July 25, 2023
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विपक्ष को कोसते कोसते प्रधानमंत्री मोदी ‘इंडिया’ को ही भला बुरा कहने लग गये? एक बात साफ़ है - अपनी घटिया ट्रोल आर्मी को निर्देश आप ही देते हैं। विपक्ष दिशाभ्रमित नहीं है - आप नैतिक दिवालियेपन का शिकार हैं। ज़ुबानी जमा खर्च बंद कीजिए। हिम्मत जुटाइये और मणिपुर पर बोलिये।’’
जब सामने 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 हो तो डर वाजिब है. मोदी जी भी बौखला गये हैं. 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 से भला कब कौन जीत पाया है?
मणिपुर के साथ 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 खड़ा है - आप भी कोशिश कीजिए. कब तक रणछोर बने रहिएगा?
और यह सब Indian मुजाहिदीन के एजेंट हैं क्या?
Skill INDIA
Start Up INDIA
Digital INDIA
Khelo… pic.twitter.com/GmgrncFmjF— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को देश का अब तक का सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन करार दिया और ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
‘इंडिया’ मणिपुर में भारत की अवधारणा का पुनर्निर्माण करेगा: राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर निशाना साधे जाने के बाद मंगलवार को उन पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री इस गठबंधन को लेकर कुछ भी कहें, लेकिन यह ‘इंडिया’ है, जो मणिपुर को मरहम लगाने तथा हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेगा।
कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि यह विपक्षी गठबंधन मणिपुर में भारत की अवधारणा का पुनर्निर्माण करेगा।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, आप हमें जो चाहें संबोधित कर लें। हम ‘इंडिया’ हैं। हम मणिपुर को मरहम लगाने और हर महिला एवं बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम राज्य के सभी लोगों के जीवन में प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत की अवधारणा का पुनर्निर्माण करेंगे।’’
Call us whatever you want, Mr. Modi.
We are INDIA.
We will help heal Manipur and wipe the tears of every woman and child. We will bring back love and peace for all her people.
We will rebuild the idea of India in Manipur.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 25, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को देश का अब तक का सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन करार दिया और ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता।
प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।
'विपक्षी गठबंधन से प्रधानमंत्री परेशान'
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) पर निशाना साधे जाने के बाद मंगलवार को उन पर पलटवार किया और आरोप लगाया कि वह इस गठबंधन से बहुत परेशान हैं और विरोध करते-करते ‘इंडिया’ से ही नफरत करने लगे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को देश का अब तक का सबसे ‘दिशाहीन’ गठबंधन करार दिया और ईस्ट इंडिया कंपनी तथा इंडियन मुजाहिदीन जैसे नामों का हवाला देते हुए कहा कि केवल देश के नाम के इस्तेमाल से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मणिपुर की बात हम कर रहें हैं, प्रधानमंत्री जी सदन के बाहर ‘इंडिया’ को ‘ईस्ट इंडिया कंपनी’ बोल रहें हैं ! कांग्रेस पार्टी हमेशा 'मदर इंडिया' यानी 'भारत माता' के साथ रही है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘अंग्रेज़ों के ग़ुलाम तो भाजपा के राजनीतिक पूर्वज ही थे। प्रधानमंत्री जी, अपनी ऊल-जुलूल बयानबाज़ी से देश का ध्यान भटकाना बंद कीजिये।’’
.@narendramodi जी,
आपको North East पर Act EAST Policy नहीं दिख रही, पर आपको EAST India Company दिख रही है !
इस INDIA ने ही अंग्रेज़ों की East India Company को हराया था।
इस INDIA ने ही Indian Mujahideen को भी हराया था।
आप मणिपुर में हो रही बर्बरता व भयावह हिंसा पर संसद में कब… pic.twitter.com/BKN9IlsMZ4— Mallikarjun Kharge (@kharge) July 25, 2023
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री 26 दलों वाले गठबंधन ‘इंडिया’ से बहुत परेशान हैं। वह न केवल लगभग मृतप्राय: राजग में नयी जान फूंकने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि आज सुबह अपने बयान के माध्यम से उन्होंने एनडीए को एक नया अर्थ ‘नेशनल डिफेमेशन अलायंस’ (राष्ट्रीय मानहानि गठबंधन) दिया है।’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘जब प्रधानमंत्री किसी मुद्दे पर घिर जाते हैं तो वह हर समय इनकार करने, ध्यान भटकाने, तोड़ने-मरोड़ने और बदनाम करने का काम करते हैं।’’
It’s clear that the PM is very rattled by the 26-party INDIA. Not only is he trying to give new life to the almost-dead NDA but has also given it a new meaning through his vile abuses this morning—the National Defamation Alliance.
When he is cornered, this is what Mr. Modi does…— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 25, 2023
(न्यूज़ एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।