संसद में राहुल का सरकार पर प्रहारः पहले मणिपुर को मारा अब हरियाणा को मार रहे
लोकसभा में विपक्ष द्वारा सरकार के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव पर दूसरे दिन की चर्चा की शुरुआत करते हुए राहुल गांधी आज भाजपा और उसकी सरकार पर बहुत आक्रामक थे। प्रधानमंत्री मोदी पर भी खूब बरसे। मणिपुर के अलावा हरियाणा की भी चर्च की. लेकिन बीजेपी के सदस्य आमतौर पर मणिपुर से बचते रहे. वे सरकार की उपलब्धि गिनाते रहे. राहुल के प्रहार को कुछ कमजोर करने के लिए सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने हेडलाइन-मैनेजमेंट की भरपूर कोशिश की. कुछ महिला सांसदों ने स्मृति ईरानी की अगुवाई में राहुल पर ‘ग़लत व्यवहार’ का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। #AajKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषणः
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।