यमन में सऊदी हवाई हमले में 31 लोग मारे गए जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल
समाचार वेबसाइट मिडिल ईस्ट आई ने रिपोर्ट किया कि अल-जौफ गवर्नोरेट के अल-हैजाह के नजदीक शनिवार 15 फरवरी को सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमले में 31 यमनी नागरिकों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य लोग घायल हो गए। इसी दिन तड़के इसी इलाके में हाउथी मिलिशिया समूह द्वारा कथित तौर पर एक सऊदी वायु सेना का फाइटर जेट टॉरनेडो को गिरा दिया गया।
हाउथी ने सऊदी फाइटर जेट को गिराने की ज़िम्मेदारी ली थी। इस वीडियो को जारी करते हुए उसने इसे 'एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल' लॉन्च बताया है। इस वीडियो में उस क्षण को भी दिखाया गया है जब फाइटर जेट पर निशाना साधा गया जिसके परिणामस्वरूप ये जेट विस्फोट के साथ नीचे गिर गया।
हाउथी-समर्थक अल-मसीरा टीवी चैनल ने कहा कि सऊदी हवाई हमले में मारे गए नागरिक पर उस वक्त हमले हुए जब लोग गिराए गए सऊदी जेट के मलबे को देख कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया कि मृतकों और घायलों में महिलाएं और बच्चे शामिल भी हैं। यमन के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक लिसा ग्रांडे ने इस जानलेवा हवाई हमले की निंदा की।
उन्होंने कहा कि "अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून के तहत, जो पक्ष बल का सहारा लेते हैं वे नागरिकों की रक्षा के लिए बाध्य होते हैं।" मिडिल ईस्ट आई की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह भी चिंता जाहिर की कि युद्धरत पार्टियां यमन पर भारी, हिंसक लड़ाई और गठबंधन की बमबारी के पांच साल बाद भी नागरिकों की रक्षा करने में विफल हो रही हैं।
हाउथी के प्रवक्ता, मोहम्मद अब्दुल सलाम ने टॉरनेडो के गिराए जाने के बाद एक बयान ट्वीट करते हुए इसे "दुश्मन के लिए एक बड़ा झटका और यमनी (विद्रोही) वायु रक्षा क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि का संकेत" बताया है।
हाउथी को उखाड़ने के उद्देश्य से सऊदी के नेतृत्व वाले खाड़ी सैन्य गठबंधन ने मार्च 2015 में यमन में दखल दिया जिसके बाद से नागरिक हताहतों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। हाउथी को आर्थिक और सैन्य रूप से मदद पहुंचाने का ईरान पर आरोप लगाया जाता है। तब से अब तक इसने सउदी तथा पश्चिम समर्थित यमनी सरकार के राष्ट्रपति अब्द रब्बूह मंसूर हादी को फिर से सत्ता में बैठाने के लिए गरीब और युद्ध से ग्रसित इस देश में 21000 के करीब हवाई हमले किए हैं। हाउथी द्वारा नियंत्रण में लेने के बाद यमन के बड़े हिस्से तथा यमन की राजधानी साना से हादी के बाहर कर दिया गया था।
यमन में युद्ध के परिणामस्वरूप संयुक्त राष्ट्र द्वारा इसे दुनिया के सबसे खराब मानवीय संकट के रूप में वर्णित किया गया है जिसमें 1,00,000 से अधिक यमन के लोग मारे गए जिसमें अधिकांश नागरिक हैं वहीं लाखों लोग विस्थापित हो गए। इसके चलते देश में दवा और खाने पीने की वस्तुओं का संकट उत्पन्न हो गया जिसने यमन के लाखों लोगों के जीवन को संकट में डाल दिया।
शनिवार को हाउथी मिलिट्री मीडिया कार्यालय द्वारा जारी एक वीडियो से ये तस्वीर ली गई है जिसमें देखा जा सकता है कि यमन के उत्तरी अल-जौफ प्रांत में गिराए गए सऊदी जेट टॉरनेडो के पास यमन के नागरिक इकट्ठा हैं।
साभार : पीपल्स डिस्पैच
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।