ईजिप्ट की आयरन एंड स्टील कंपनी बेचने का विरोध करने पर कर्मचारियों से सख़्ती
ईजिप्ट की आयरन एंड स्टील कंपनी के सैकड़ों कर्मचारियों ने पिछले रविवार को हुए प्रदर्शनों में हिस्सा लिया क्योंकि कंपनी ने कुछ प्लांटों में उत्पादन रोककर बेचने का फैसला किया है। माडा मासर ने सोमवार 31 मई में एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी।
संगठन के ट्रेड यूनियन कमेटी के अनुसार विरोध करने वाले 500 के करीब कर्मचारियों को ईजिप्ट के सुरक्षा बलों का सामना करना पड़ा जिन्होंने विरोध प्रदर्शन को तितर बितर करने के लिए अत्यधिक बलों का इस्तेमाल किया। कंपनी के मुख्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन स्थल से दूर भगाने की कोशिश कर रहे सुरक्षा कर्मियों को प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का पीछा करते देखा गया। रिहा होने से पहले 2 घंटे तक 10 कर्मचारियों को भी गिरफ्तार किया गया और हिरासत में लिया गया।
माडा मासर ने रिपोर्ट में बताया कि क्योंकि यह एक ऐसा अचानक हुआ प्रदर्शन था इसलिए कर्मचारियों के ये स्वतःस्फूर्त विरोध प्रदर्शन जनवरी 2021 में कंपनी को बेचने करने के निर्णय के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले 4,000 कर्मचारियों की तुलना में छोटा था। रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्य द्वार के सामने कई दिनों से बड़े पैमाने पर धरना हो रहा है।
रविवार को यह फैसला तब आया जब राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी की सरकार और ट्रेड यूनियन कमेटी के बीच करीब 8,000 कर्मचारियों के सेवरेंस पैकेज (severance package) को लेकर बातचीत अभी भी चल रही है। इन वार्ताओं में पैकेज के हिस्से के रूप में मासिक भुगतान, सेवा के अंत में मुआवजा और स्वास्थ्य बीमा लाभ महत्वपूर्ण हैं। फिलहाल कर्मचारियों को ईजिप्टियन पब्लिक इंटरप्राइजेज मिनिस्ट्री द्वारा लगभग 250000 ईजिप्टियन पाउंड (एलई) के करीब न्यूनतम मुआवजे की पेशकश की गई है।
जनवरी में ईजिप्ट के 77 वर्ष के ईजिप्टियन इंडस्ट्रियल पावरहाउस को बेचने के निर्णय से श्रमिक संघों, व्यापार संगठनों में घोर नाराजगी, आलोचना और विरोध को जन्म दिया और इसने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर किया। यह ईजिप्ट में सबसे बड़े नियोक्ताओं में से एक था जिसमें 14,000 या इससे अधिक कर्मचारी काम कर रहे थे। रिपोर्टों में इशारा किया गयाहै कि लिक्विडेशन और ओवरहाल के बाद नई खनन और उत्खनन कंपनी केवल 400 कर्मचारियों को रोजगार देगी। कई अन्य बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को भी हाल के दिनों में लिक्विडेट कर दिया गया है। इनमें नेशनल सीमेंट कंपनी और ईजिप्टियन नेविगेशन कंपनी शामिल हैं जबकि कई अन्य कंपनियों को भी आंशिक या पूर्ण निजीकरण के लिए लक्षित किया गया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।