विश्व भर के यूनियनों ने श्रमिकों के लिए अधिक सुरक्षा और स्वास्थ्य उपायों की मांग की
अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) और विश्व भर की ट्रेड यूनियनों ने COVID-19 महामारी के ख़िलाफ़ लड़ने वाले कर्मचारियों के लिए इस वर्ष को 'वर्ल्ड डे ऑफ सेफ्टी एंड हेल्थ एट वर्क' थीम से समर्पित किया है।
आईएलओ के जनरल डाटरेक्टर गाइ राइडर ने कहा, "एक संक्रामक बीमारी के प्रकोप के बावजूद, हम अपने कर्मचारियों की रक्षा कैसे करते हैं, यह स्पष्ट रूप से निर्धारित करता है कि हमारे समुदाय कितने सुरक्षित हैं और हमारे काम कितने साहसी होंगे क्योंकि ये महामारी फैली हुई है।"
हर साल 28 अप्रैल को दुनिया भर के ट्रेड यूनियन मृतकों और घायल कर्माचारियों की याद में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं और कार्यस्थलों पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए लड़ने का संकल्प लेते हैं। इस वर्ष, कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के कारण, सुरक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े अगुवा कर्मचारी अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलए) के केंद्रीय कक्ष में इकट्ठा हो गए और इसके "कार्यस्थल पर उत्पीड़न और हिंसा को रोकने" की थीम को "महामारी को रोकने" में बदलने के लिए दबाव डाला।
वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ ट्रेड यूनियंस (डब्ल्यूएफटीयू) ने अपने बयान में कहा सच्चाई यह है कि हर साल काम की ख़तरनाक प्रकृति के चलते "दुर्घटनाओं" के कारण हज़ारों श्रमिकों की मौत हो जाती है, असुरक्षित और अस्वास्थ्यकर काम करने की स्थिति के कारण होने वाली बीमारियां, वर्कर्स मूवमेंट के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य सबसे बड़ी चुनौती बन गई है।
"शोषणकारी पूंजीवादी व्यवस्था में, जहां एकाधिकार का लाभ हमेशा श्रमिकों के स्वास्थ्य से ऊपर होता है, जहां स्वास्थ्य का नुकसान होता है, जहां स्वास्थ्य उद्योगों के प्रतिपक्षी लोगों द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान किया जाता है, श्रमिक और आम लोग पहले सामान्य रूप से और इस महामारी संकट के दौरान क़ीमत चुकाते हैं।" "लाभ से उपर श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा" की मांग करते हुए "कार्यस्थलों में स्वास्थ्य और सुरक्षा के उपायों के लिए हमारी लड़ाई जारी रखने और मजबूत करने के लिए, लोगों के लिए मुफ्त और सुरक्षित वैक्सीन, सार्वजनिक नि: शुल्क और उच्च गुणवत्ता वाले स्वास्थ्य सेवाएं, कार्यस्थलों में डॉक्टरों के लिए दुनिया के 132 से अधिक देशों के लगभग 100 मिलियन सदस्यों से अपील की गई।"
वर्ष 2003 से आईएलओ और ट्रेड यूनियनों द्वारा काम के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए विश्व दिवस मनाया जाता है। जून 2003 में अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में इसे मंज़ूरी दी गई थी।
मृत और घायल कर्मचारियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्मरणोत्सव दिवस भी दुनिया भर में ट्रेड यूनियनों द्वारा 1996 से मनाया जाता है।
साभार : पीपल्स डिस्पैच
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।