महिला विधेयक आंखों में धूल झोंकने वाला है - बृंदा करात
देश की महिलाओं और महिला संगठनों ने संसद और राज्य विधानसभाओं में महिला आरक्षण की मांग को लेकर लंबा संघर्ष किया है। पूर्व राज्यसभा सांसद और भारत के महिला आंदोलन की एक महत्वपूर्ण शख्सियत बृंदा करात का कहना है कि भाजपा ने संसद में एक विधेयक पेश किया है जो महिला आरक्षण का वादा करता है, लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण विवरण नहीं है - यह आरक्षण कब लागू किया जाएगा। उनके मुताबिक और भी गंभीर बात यह है कि मोदी सरकार ने इस आरक्षण को अगली जनगणना और delimitation के बाद तक के लिए टाल दिया है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।