महिला आरक्षणः OBC मुद्दे पर फँसी सरकार, कांग्रेस पहली बार OBC के पक्ष में
संसद के नये भवन के पहले ही दिन महिला आरक्षण का विधेयक पेश कर मोदी सरकार ने 2024 के लिए बड़ी उम्मीद पाली. लेकिन विपक्ष, ख़ासतौर पर कांग्रेस के जवाबी कदम से उसकी उम्मीदों पर पानी फिरता नज़र आ रहा है. जो कांग्रेस हाल तक ‘कोटा के अंदर कोटा’ ख़ासतौर पर ओबीसी के आरक्षण पर तैयार नहीं थी, वह इस बार न सिर्फ़ तैयार हो गयी अपितु उसकी माँग कर रही है. देखना होगा विपक्षी INDIA एलायंस विधेयक पर क्या संशोधन पेश करता है और सरकार का रवैया क्या होता है? भाजपा सरकार के लिए OBC का मुद्दा क्यों मुश्किल बन गया है? #AajKiBaat में वरिष्ठ पत्रकार Urmilesh का विश्लेषणः
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।