डब्ल्यूएचओ की दी जाने वाली सभी फ़ंडिंग पर अमेरिका ने लगाई रोक
अमेरिकी सरकार ने विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी जाने वाली सभी आर्थिक मदद पर रोक लगा दी है। संयुक्त राष्ट्र की इस एजेंसी को फंड रोकने की घोषणा आज 15 अप्रैल को की गई। सरकार ने कहा कि यह फंड तब तक रुकी रहेगी जब तक अमेरिका नोवेल कोरोना वायरस महामारी के "कुप्रबंधन" की जांच पूरा नहीं कर लेता है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में घोषणा की, "जब तक कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने और गंभीर कुप्रबंधन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका का आंकलन किया जा रहा है तब तक मैं अपने प्रशासन को फंडिंग रोकने का निर्देश दे रहा हूं।"
इस साल जनवरी महीने के अंतिम दिनों में जब COVID-19 का वैश्विक प्रसार सामने आने लगा तो ट्रम्प प्रशासन इस वायरस को लेकर चीन पर दोष मढ़ता रहा। विभिन्न मंचों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने इस वायरस को "चीनी वायरस" या "वुहान वायरस" कहा था और चीनी सरकार पर महामारी फैलने से पहले शुरूआत में इसके छुपाने का आरोप लगाया था।
हाल ही में इस संकट को लेकर कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए प्रशासन ने डब्ल्यूएचओं पर निशाना साधा है। ऐसा पश्चिमी देशों विशेषकर यूएस द्वारा संकट से निपटने के लिए लागू किए गए कुछ नीतिगत उपायों की डब्ल्यूएचओ द्वारा की गई आलोचना की प्रतिक्रिया में हुआ है। ये हमला एक हफ्ता पहले यानी 7 अप्रैल को तेज़ हुआ था जब इस यूएन एजेंसी को "चीन-केंद्रित" कहने के अलावा ट्रंप ने डब्ल्यूएचओ को मदद देने पर रोक लगाने की धमकी दी थी।
डब्ल्यूएचओ को बड़ी मात्रा में योगदान देने वाला यूएस अकेला देश है जो उसके कुल वार्षिक बजट का लगभग 15% देता है। दिसंबर 2019 के अंत में चीन के वुहान में COVID-19 का प्रकोप सामने आने के बाद से डब्ल्यूएचओ वर्तमान में इसके प्रसार को रोकने के लिए दुनिया के सभी देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है। धन की कमी वैश्विक स्तर पर गंभीर रूप से न केवल संकट से निपटने की क्षमता को प्रभावित करेगी बल्कि एक अंतरराष्ट्रीय एजेंसी के रूप में इसकी मौजूदगी को कमज़ोर करेगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने डब्लूएचओ की तथाकथित कुप्रबंधन और वायरस के फैलने के मूल स्थान पर समय पर कार्रवाई करने की इसकी अनिच्छा को लेकर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच 60 से 90 दिनों के बीच कहीं भी होगी और जब तक उनके अपने सवालों का जवाब नहीं मिल जाता है तब तक ये फंड रुकी रहेगी।
अमेरिका के विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं ने ट्रंप के इस फैसले की निंदा की है और अपने प्रशासन की बड़ी ग़लतियों पर पर्दा डालने और ज़िम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिका के इस फ़ैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी राजनीति करने का समय नहीं है। गुटेरेस ने कहा, "अभी एकजुटता का समय है और इस वायरस को और इसके विनाशकारी परिणामों को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक साथ मिलकर काम करने का वक़्त है।"
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।