कार्टून क्लिक: सरकार की आलोचना ज़रूरी लेकिन...
दर-दर भटकते मरीज़ों, ऑक्सीजेन की कमी से तड़प-तड़प कर मरते लोग, उनके परिजन की चीख-पुकार और व्यथा पर कुछ दिन पहले अभिनेता अनुपम खेर ने चुटकी लेते हुए ट्विटर पर लिखा था, "आएगा तो मोदी ही"। वही अनुपम खेर अब भक्तमंडली छोड़ कर 'देशद्रोहियों' के खेमे में आ खड़े हैं। बुधवार को उन्होनें एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि कोविड की दूसरी लहर के दौरान जो भी दुर्गति हुई उसके लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराना जरूरी है और कहा कि उसकी सार्वजनिक आलोचना कई मामलों में जायज है।
उन्होंने आगे कहा, "सरकार के लिए यह समझना जरूरी है कि फिलहाल छवि बनाने से ज्यादा जरूरी जीवन बचाना है।"
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।