Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

सूडान में तख्तापलट के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन जारी, 3 महीने में 76 प्रदर्शनकारियों की मौत

24 जनवरी को तख्तापलट के खिलाफ हुए देश-व्यापी विरोध प्रदर्शनों के दौरान सुरक्षा बलों द्वारा तीन और प्रदर्शनकारियों की गोली मार कर हत्या कर दी गई है और दर्जनों लोग घायल हुए हैं।
Sudan
प्रदर्शनकारी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए तख्तापलट बलों के द्वारा रेड डाई वाटर कैनन और आँसू गैस का इस्तेमाल किया गया (फोटो: सूडानी रेजिस्टेंस कमेटी)

25 अक्टूबर को सूडान में हुए सैन्य तख्तापलट के तीन महीने बाद भी, सैन्य तानाशाही हर कुछ दिनों के बाद हो रहे व्यापक देश-व्यापी विरोध प्रदर्शनों के आगे सत्ता पर अपनी मजबूत पकड़ बना पाने में विफल रहा है विरोध प्रदर्शनों से बलपूर्वक सख्ती से निपटने के लिए सेना, पुलिस और कुख्यात मिलिशिया को तैनात करते हुए सैन्य तानाशाही द्वारा तख्तापलट के बाद से अब तक कम से कम 76 प्रदर्शनकारियों को मार डाला गया है

सैन्य तानाशाही को उखाड़ फेंकने और तख्तापलट में शामिल जनरलों के खिलाफ मुकदमा चलाने के आह्वान पर कम से कम 23 शहरों में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन और रैलियां हुईं, इनमें तीन लोग सोमवार, 24 जनवरी को हुई कार्यवाई में मारे गये।

राजधानी खार्तूम में 22 वर्षीय थाबित मौव्या बशीर, जिसके सिर पर गोली मारी गई थी और 23 वर्षीय मोहम्मद अमीर एलैशजिसके सीने में गोली मारी गई थी, की राजधानी खार्तूम में मौत हो गई बाद में रात में एलैश के अंतिम संस्कार के जुलूस पर भी गोलीबारी की गई। सेंट्रल कमेटी ऑफ़ सूडानीज डॉक्टर्स (सीसीएसडी) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, उस दोपहर को शहर भर के विभिन्न जनसमूह बिंदुओं से जुटकर जब प्रदर्शनकारियों की रैलियों ने तख्तापलट नेता और सेना प्रमुख अब्देल फ़तेह अल-बुरहान के तख्त, राष्ट्रपति भवन की ओर रुख किया तो सुरक्षा बलों ने उसे चारों तरह से “घेर लिया” और “विभिन्न दिशाओं से” हमला कर दिया था

पड़ोस के ओमदुर्मन में, अल-अरबियन स्ट्रीट में रैली पर भारी गोलीबारी की गई। अल गेज़िरा राज्य की शहरी राजधानी, वाद मदनी शहर में सुरक्षा बलों ने गसिम मोहम्मद, जोकि स्वंय भी अपने बीसवें वर्ष में था, को भी मार डाला। उसके सिर और कंधे पर गोली मारी गई थी मंगलवार, 25 जनवरी के दिन उसके अंतिम संस्कार में शहर के हजारों निवासियों ने हिस्सा लिया

सोमवार को कई अन्य शहरों में भी बड़े विरोध प्रदर्शन देखने को मिले, जिनमें दार्फुर और कोर्दोफान के क्षेत्रों में, और एल गेदरेफ़, सूडान पोर्ट और कस्साला राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुए

लाइव बुलेट्स और आंसू गैस के गोलों और स्टेन ग्रेनेड्स से भी सीधे प्रदर्शनकारियों के शरीर पर दागे जाने से कई दर्जन लोग घायल हो गए हैं। तख्तापलट के बाद से सुरक्षा बलों द्वारा अब तक 2000 से अधिक लोगों को घायल किया जा चुका है उनमें से 250 से अधिक लोग पिछले सप्ताह से अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं कम से कम 24 प्रदर्शनकारियों को अपने अंग या अन्य अंगों को गंवाना पड़ा है

सोमवार को हुई कार्यवाई के दौरान गोलीबारी की चपेट में आने के दौरान भाग रहे कई प्रदर्शनकारियों का उनके रिहायशी इलाकों तक पीछा किया गया, जहाँ पर घरों में आंसू गैस के गोले दागे जाने की खबरें हैं खारर्तूम में एक हथगोले से आग लगने से एक घर जल कर खाक हो गया

प्रदर्शनकारियों का इलाज करने पर अस्पतालों पर हमले और चिकित्सा कर्मियों को हिरासत में लिए जाने की भी खबरें आ रही हैं

सोमवार 24 जनवरी को विरोध प्रदर्शनों से एक दिन पहले शाम को सड़कों पर कार्यवाई की अगुआई करने वाली रेजिस्टेंस कमेटी के चार सदस्यों को खारर्तूम में सेना के द्वारा हिरासत में ले लिया गया था

रेडियो दबंग  ने अपनी खबर में बताया है कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गिरफ्तार अल हसन याह्या, एज्ज़ेलदीन अल मुबारक, मोहम्मद दफल्लाह और मुजाहिद बबिकिर को “अज्ञात स्थान पर ले जाने से पहले बुरी तरह से मारा पीटा गया था और गाली-गलौज की गई थी

22 जनवरी की रात को महिला अधिकार कार्यकर्ता अमिरा ओस्मान को भी सुरक्षा बलों ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था सुरक्षा बलों ने खार्तूम में साउथर्न बेल्ट रेजिस्टेंस कमेटी के मुख्यालय पर भी छापा मारा था

उस दिन के विरोध प्रदर्शनों पर हिंसक कार्यवाई के बाद, खार्तूम के अल कलाक्ला अल गुब्बा पड़ोस में क्षेत्रीय कमेटियों ने एक बयान में कहा, “आज “24 जनवरी के मार्च” में शांतिपूर्ण क्रांतिकारियों पर जिस प्रकार से बर्बर हमलों और अपमान को हमने होते देखा है, वह ज्यादा दिन नहीं चल पायेगा, क्योंकि भोर का उजाला अनिवार्य रूप से आने वाला है

बयान में घोषणा की गई है, “हमारे प्रदर्शन जारी रहेंगे और हम सड़कों को तब तक बंद रखेंगे, जब तक अल बुरहान और तख्तापलट करने वाले शासन को अपदस्थ नहीं कर दिया जाता है, हत्यारों को न्याय के कटघरे में खड़ा नहीं कर दिया जाता है, और सभी नियमित सैन्य बलों का पुनर्गठन नहीं कर दिया जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने इस बात को साबित कर दिया है कि वे लोगों की रक्षा कर पाने में असमर्थ हैं, उल्टा वे सिर्फ उन्हें मार डालने में सक्षम हैं

खार्तूम के बुर्री में क्षेत्रीय कमेटी ने प्रदर्शनकारियों से आस-पड़ोस की बस्ती में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा करते हुए बस्ती में बाड़बंदी करने का आह्वान किया है नील नदी वाले राज्य के अतबारा शहर में, जहाँ पर 2018 में दिसंबर रिवोल्यूशन का पहला विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, की आरसी ने पूरे शहर में लॉकडाउन लगाये जाने की घोषणा की है कई अन्य क्षेत्रीय कमेटियों ने भी प्रतिरोध को तेज किये जाने का आह्वान किया है

स्थानीय क्षेत्रीय कमेटियों के द्वारा जारी किये गए इस आह्वान पर देश भर में कई मुख्य सड़कों को अवरुद्ध करने के लिए अस्थाई बैरिकेड की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर व्यापक तौर पर साझा किया गया

अगले देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं- जिसे “लाखों लोगों का मार्च” के रूप में बताया जा रहा है, जिसका आयोजन 30 जनवरी को किया जा रहा है इस बीच स्थानीय स्तर पर प्रदर्शनों और अड़ोस-पड़ोस की बैरिकेडिंग के काम के साथ सिविल नाफ़रमानी के कई अन्य स्वरूपों को पूरे सप्ताह भर जारी रखा जायेगा

ईस्ट खार्तूम आरसी कोआर्डिनेशन ने कहा है, “वे भ्रमित हैं, जो सोचते हैं कि क्रांति को परास्त किया जा सकता है सूडान में सैन्य एवं गैर-सैन्य तख्तापलट के दिन अब पूरे हो चुके हैं

साभार: Peoples Dispatch 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित इस मूल आलेख को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: 76 pro-democracy protesters killed in three months since the coup in Sudan

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest