Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ईरान इज़रायल पर हमला करेगा या नहीं, अब गेंद अमेरिका-इज़रायल के पाले में

यह उम्मीद करना अवास्तविक होगा कि तेहरान 31 जुलाई के इज़रायली आक्रमण पर प्रतिक्रिया नहीं देगा।
iran
ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन (अग्रणी) ने एकता के एक दुर्लभ प्रदर्शन में, कैबिनेट के मनोनीत सदस्यों की पूरी सूची के लिए संसद से विश्वास मत हासिल किया, तेहरान, 21 अगस्त, 2024

एक पुरानी कहावत है - 'यदि आप पहाड़ पर चढ़ना चाहते हैं, तो ऊपर से शुरू करें।' गज़ा युद्ध पर इजरायल-हमास समझौते पर अमेरिकी राष्ट्रपति ज़ो बाइडेन और सीआईए निदेशक विलियम बर्न्स द्वारा किए गए दिखावटी उत्साह से इस गंभीर वास्तविकता को छिपाया नहीं जा सकता है कि जब तक इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू इसे हरी झंडी नहीं देते, तब तक यह रास्ता कहीं नहीं ले जाएगा।

लेकिन नेतन्याहू ने क्या किया? रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के तेल अवीव पहुंचने से ठीक पहले नेतन्याहू पर दबाव डाला और सहयोग करने के लिए मना लिया, लेकिन ब्लिंकन ने तिरस्कारपूर्ण तरीके से गज़ा के मध्य शहर डेर अल-बलाह पर एक और हवाई हमले का आदेश दिया, जिसमें छह बच्चों सहित “कम से कम” 21 लोग मारे गए।

बाइडेन ने पिछले दिन ही इस बात पर जोर दिया था कि गज़ा युद्ध विराम वार्ता में शामिल सभी पक्षों को युद्ध को रोकने, बंधकों को वापस करने के लिए समझौता करने तथा रक्तपात को समाप्त करने के लिए युद्ध विराम हासिल करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले कूटनीतिक प्रयासों को खतरे में डालने से बचना चाहिए।

और यह तब हुआ जब एक ‘वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी’ जो वार्ताकार के रूप में सक्रिय रूप से शामिल रहा है - संभवतः, बर्न्स खुद इसमें शामिल हैं- ने दोहा से एक विशेष ब्रीफिंग में यह बताने के लिए कड़ी मेहनत की कि वार्ता एक निर्णायक बिंदु पर पहुंच गई है। मामले का सार यह है कि पश्चिमी नेताओं के पास ईरान पर संयम बरतने के लिए अधिकतम दबाव की रणनीति है, जबकि उनके पास नेतन्याहू से निपटने का नैतिक या राजनीतिक साहस नहीं है, जो दोहा प्रक्रिया को कमजोर कर रहे हैं क्योंकि वह युद्ध विराम समझौते में दिलचस्पी नहीं रखते हैं, जिसके कारण उन्हें सत्ता से हटाया जा सकता है, 7 अक्टूबर के हमलों की जिम्मेदारी तय करने के लिए जांच की जा सकती है, उनके खिलाफ अदालती मामलों को फिर से शुरू किया जा सकता है और दोषी पाए जाने पर जेल की सजा हो सकती है।

दरअसल, तेहरान को संदेह है कि अमेरिकी मध्यस्थता के तहत गज़ा में शांति नहीं आ सकती है, लेकिन दोहा वार्ता के दौरान जमीन पर कोई नया तथ्य न बनाने का ख्याल रखा जा रहा है। तेहरान ने दोहा प्रक्रिया को पटरी से न उतारने के लिए एक परिपक्व, जिम्मेदार रवैया अपनाया है। मुद्दा यह है कि ईरान इस बात के लिए उत्सुक है कि गज़ा में इजरायल द्वारा छेड़े गए भयानक युद्ध को किसी तरह समाप्त किया जाना चाहिए। इसमें अब तक 40,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि दोहा बैठक में अमेरिका के "पुल बनाने के प्रस्ताव" पर हमास की प्रतिक्रिया तेहरान के लिए एक प्रमुख निर्धारक होगी। उपलब्ध संकेतों से, गज़ा के अंदर इजरायल की निरंतर सैन्य उपस्थिति, विशेष रूप से मिस्र के साथ सीमा पर, क्षेत्र के अंदर फिलिस्तीनियों की मुक्त आवाजाही और एक अदला-बदली में रिहा किए जाने वाले कैदियों की पहचान और संख्या को लेकर भारी असहमति है। इजरायल और हमास दोनों ने संकेत दिया है कि यह एक समझौता मुश्किल होगा।

दूसरी ओर, मसूद पेजेशकियन के नेतृत्व वाली नई ईरानी सरकार ने पश्चिम के साथ रचनात्मक जुड़ाव की अपनी इच्छा को उजागर किया है और पश्चिमी प्रतिबंधों को हटाने को प्राथमिकता दी है। विदेश मंत्री के लिए पेजेशकियन के नामित अब्बास अरागची ने रविवार को मजलिस में अपनी गवाही में इन नीतिगत मापदंडों को दोहराया और अपनी नियुक्ति के लिए संसद की मंजूरी मांगी।

इस अटकल को खारिज करते हुए कि उदारवादी माने जाने वाले पेशेवर राजनयिक अराघची को रूढ़िवादी बहुमत वाली संसद में समर्थन हासिल करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है, मजलिस ने तत्काल मतदान में ईरान के अगले विदेश मंत्री के रूप में उनके नाम को सर्वसम्मति से मंजूरी देकर उनकी उच्च व्यावसायिकता को मान्यता दी है।

व्हाइट हाउस के रणनीतिकारों के लिए यहां बहुत कुछ सोचने लायक है। यह कहना काफी है कि पेज़ेशकियन के पूर्ववर्ती दिवंगत इब्राहिम रईसी ने अपनी विदेश नीति की विरासत के रूप में जो कुछ छोड़ा है, वह नई सरकार का मार्गदर्शन करना जारी रखेगा। यह राष्ट्रीय सहमति के उच्च स्तर का संकेत देता है। संक्षेप में कहें तो, 1979 की इस्लामी क्रांति के बाद से इन सभी वर्षों में, पश्चिम के साथ व्यावहारिक जुड़ाव के लिए तेहरान में सत्ता के गणित में इससे अधिक अनुकूल सेटिंग नहीं रही है। ईरान के साथ जुड़ने के अवसर की खिड़की को नज़रअंदाज़ करना वाशिंगटन के लिए बेहद नासमझी होगी।

दूसरी ओर, पश्चिमी धौंस को पीछे धकेलने के लिए तेहरान का साहस भी अब तक के उच्चतम स्तर पर है। निष्कर्ष यह है कि ईरान पश्चिमी हुक्म के आगे नहीं झुकेगा। इसलिए, आज की परिस्थितियों में, यह उम्मीद करना अवास्तविक है कि तेहरान 31 जुलाई के इजरायली आक्रमण पर प्रतिक्रिया नहीं करेगा। ईरान की संप्रभुता का उल्लंघन किया गया था और इसकी प्रतिक्रिया मजबूत और निर्णायक होगी, - और भविष्य के लिए भी एक निवारक के रूप में काम करेगी।

वाशिंगटन द्वारा की गई किसी भी तरह की ताकत तेहरान को डरा नहीं पाएगी। अमेरिका के विपरीत, राष्ट्रीय एकता एक महत्वपूर्ण कारक है। राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन द्वारा प्रस्तावित कैबिनेट मंत्रियों की पूरी सूची का मजलिस द्वारा आश्चर्यजनक समर्थन दर्शाता है कि राज्य सत्ता की विभिन्न शाखाओं के बीच कोई अंतर नहीं करती है। सभी संकेत इस बात के हैं कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई और पेजेशकियन एक ही पृष्ठ पर हैं - और यह संदेश तेहरान में नीति निर्धारण और राज्य सत्ता के स्तरों तक पहुंच गया है।

इजरायल की टकरावपूर्ण घरेलू राजनीति में व्याप्त अव्यवस्था के साथ इसका विरोधाभास इससे और अधिक तीव्र नहीं हो सकता है।

इसलिए, ईरान वही करेगा जो उसे ज़रूरी और दायित्वपूर्ण लगेगा — और यह राष्ट्रीय सम्मान का मामला है। इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स के डिप्टी कमांडर जनरल अली फदावी ने सोमवार को कहा, "हम (इज़राइल को) सज़ा देने का समय और तरीका तय करेंगे। ज़ायोनी शासन ने शहीद हनीया की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया है, और इस बार उसे पहले से भी ज़्यादा सज़ा दी जाएगी।"

द वॉल स्ट्रीट जर्नल को दिए गए एक बयान में, ईरान के संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि किसी भी प्रतिक्रिया से इजरायली शासन को दंडित किया जाना चाहिए और देश में भविष्य के हमलों को रोका जाना चाहिए, लेकिन साथ ही "किसी भी संभावित प्रतिकूल प्रभाव से बचने के लिए सावधानीपूर्वक इसकी जांच की जानी चाहिए जो संभावित युद्धविराम को प्रभावित कर सकता है।"

"ईरान की प्रतिक्रिया का समय, परिस्थितियां और तरीका सावधानीपूर्वक तय किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह अधिकतम आश्चर्य के क्षण में हो; शायद जब उनकी निगाहें आसमान और उनके रडार स्क्रीन पर टिकी होंगी, तो वे जमीनी हमले से आश्चर्यचकित हो जाएंगे - या, शायद, दोनों के संयोजन से भी ऐसा हो सकता है।"

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मंच से ईरान का बयान व्हाइट हाउस को संबोधित एक संदेश है कि गेंद अमेरिका-इजरायल के पाले में है। दिलचस्प बात यह है कि यह बुधवार को नेतन्याहू के साथ बाइडेन की कॉल पर व्हाइट हाउस के संक्षिप्त बयान से मेल खाता है, जिसमें बाइडेन ने "रक्षात्मक अमेरिकी सैन्य तैनाती" को चिन्हित किया और युद्धविराम और बंधक रिहाई सौदे को अंतिम रूप देने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया और किसी भी शेष बाधा को दूर करने के लिए काहिरा में आगामी वार्ता पर चर्चा की।" यह तर्कसंगत है कि तेहरान और वाशिंगटन एक दूसरे के साथ संवाद कर रहे हैं।

स्पष्ट रूप से, इस तरह की अत्यधिक सूक्ष्म पृष्ठभूमि के तहत, क्षेत्रीय युद्ध के बारे में व्याकुलता अनुचित है, क्योंकि न तो ईरान और न ही अमेरिका युद्ध चाहता है। जहां तक इजरायल की बात है, जो एक छोटा देश है, उसके पास ईरान के साथ युद्ध करने की क्षमता नहीं है, क्योंकि उसके पास अपनी रणनीतिक संपत्ति के रूप में परमाणु मिसाइलों से भरी तीन पनडुब्बियां हैं।

दक्षिणी और मध्य लेबनान में हिजबुल्लाह के भूमिगत मिसाइल नेटवर्क के विशाल नेटवर्क का चौंकाने वाला खुलासा इजरायल के राजनीतिक अभिजात वर्ग और बसने वाले समुदायों के लिए एक वास्तविकता है कि वे किससे मुकाबला कर रहे हैं।

जैसा कि पूर्व इजरायली युद्ध मंत्री एविगडोर लीबरमैन कहते हैं, इजरायल एक ऐसे युद्ध में लगा हुआ है, जैसा ईरान चाहता था, क्योंकि वह प्रतिरोध मोर्चों को एकजुट करने में सफल रहा है। लीबरमैन ने बताया कि तेहरान के जवाबी अभियान के लिए अनिश्चित प्रतीक्षा की पीड़ा अपने आप में तेहरान और प्रतिरोध की धुरी की एक बड़ी उपलब्धि है।

एम के भद्रकुमार एक पूर्व राजनयिक हैं। वे उज्बेकिस्तान और तुर्की में भारत के राजदूत रह चुके हैं। ये उनके निजी विचार हैं।

साभार: इंडियन पंचलाइन

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest