यूपी : बंदूक की नोक पर एक नर्सिंग छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि यूपी के शाहजहांपुर में एक कॉलेज के अंदर एक निर्माण मजदूर और उसके साथी ने बंदूक की नोक पर नर्सिंग छात्रा से कथित तौर पर छेड़छाड़ की। उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय कुमार ने बताया, "जलालाबाद थाना क्षेत्र की रहने वाली छात्रा चौक कोतवाली इलाके में स्थित एक कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है।" उन्होंने बताया कि सोमवार को टाइल ठेकेदार सुरेश कुमार (35) और उसके साथी अनमोल ने कथित तौर पर छात्रा को कॉलेज के शौचालय में पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ की।
कुमार ने बताया, "जब छात्रा ने विरोध करने और चिल्लाने की कोशिश की, तो सुरेश ने उसका मुंह बंद कर दिया और उस पर बंदूक तान दी।" उन्होंने बताया, "हालांकि, छात्रा ने हिम्मत दिखाई और सुरेश का हाथ काट लिया और चिल्लाते हुए बाथरूम से बाहर भाग गई।"
छात्रा की चीख सुनकर नर्सिंग कॉलेज के कर्मचारी और अन्य छात्र मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि उन्हें देखकर दोनों भागने लगे, लेकिन सुरेश को पकड़ लिया गया।
एएसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और सुरेश को हिरासत में लेकर थाने ले आई।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास और छेड़छाड़ से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। एएसपी कुमार ने बताया, "मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। हम अनमोल की तलाश कर रहे हैं।"
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। यहां महिलाओं व लड़कियों से छेड़छाड़ का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। कुछ दिन पहले लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को पीटने का मामला सामने आया है। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार महिला शनिवार को कुछ काम से कहीं जा रही थीं। तभी जगदीश कुमार उर्फ मंडेला ने उनसे छेड़खानी करने लगा। विरोध पर उनको पीट दिया। इंस्पेक्टर के मुताबिक एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
करीब एक सप्ताह पहले प्रयागराज में नैनी पुल के पास एक बाइक सवार युवक ने कॉलेज जा रही छात्रा को बीच सड़क रोककर छेड़छाड़ की और अगवा करने की कोशिश की। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार विरोध करने पर छात्रा के मुंह पर थूक कर भाग निकला। घटना के परेशान छात्रा ने कर्नलगंज थाने में कटरा निवासी रुद्र प्रताप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि एक माह पहले भी उसने कॉलेज में घुसकर छात्रा का मोबाइल छीन लिया था और अपहरण की धमकी दी थी।
वहीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के कोतवाली क्षेत्र के गांव जसमौर के पास डेरा डालकर रह रहे वन गुर्जर परिवार की महिला के साथ बाइक सवार कुछ लोगों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने आरोपियों ने वन गुर्जर परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें एक महिला घायल हो गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
इसी महीने की शुरूआत में यूपी के कन्नौज में एक महिला को छेड़छाड़ की शिकायत करने पर गंजा किया गया। पीड़ित महिला ने थाने में छेड़छाड़ करने वाले भतीजे समेत 5 लोगों के खिलाफ तहरीर दी।
एनसीआरबी के हवाले से जनसत्ता में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार 2022 में महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा खराब था। राज्य में देश के किसी भी राज्य की तुलना में ज्यादा अपराध हुए।
एनसीआरबी की रिपोर्ट कहती है कि भारत में महिला सुरक्षा की स्थिति बेहद गंभीर है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में महिलाओं के खिलाफ अपराध की 4,45,256 घटनाएं हुई यानी हर घंटे लगभग 51 एफआईआर दर्ज की गईं।
साभार : सबरंग
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।