शाहीन बाग़ में पैसों के बंटवारे को लेकर महिलाओं के बीच हुई लड़ाई? नहीं, भोपाल का पुराना वीडियो वायरल
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के शाहीन बाग़ में भी पिछले कई हफ़्तों से प्रदर्शन चल रहा है। शाहीन बाग़ का यह प्रदर्शन इसलिए भी चर्चा का कारण बना है क्योंकि ज़्यादातर इसमें महिलाएं शामिल हुई हैं। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो साझा किया जा रहा है, जिसमें कुछ महिलाओं को एक दूसरे को मारते हुए देखा जा सकता है। आशुतोष टीनु शुक्ला नामक एक उपयोगकर्ता ने इस वीडियो को यह कहते हुए पोस्ट किया,“शाहीन बाग पैसों के बंटवारों मे दिक्कत बेटी बना के लाई पैसे कम दिए तो बेटी ने चप्पलों से नकली अम्मी को caa से तो नही सम्मान से आज़ादी दे दी????” इस पोस्ट को करीब 120,000 बार देखा और 7,200 बार शेयर किया जा चुका है।(आर्काइव)
ऐसे ही दावे से इस वीडियो को पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ नामक एक अकाउंट ने ट्वीट किया है –“यह वीडियो शाहीनबाग की दिहाड़ी के पैसों के बंटवारे।” (आर्काइव)
पुराना वीडियो
ऑल्ट न्यूज़ ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के भोपाल जिले के चौक बाज़ार में हुई एक पुरानी घटना से सम्बंधित है। वीडियो को इनवीड के जरिये की-फ्रेम्स में तोडा, जिसे गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 2 जून, 2019 को प्रकाशित दैनिक भास्कर का एक लेख मिला। लेख का शीर्षक इस प्रकार है –“बिजनौर / दो महिलाओं को पसंद आया एक सूट, खरीदने को लेकर एक-दूसरे को पीटा।” लेख के मुताबिक, बिजनौर की एक दुकान में दो महिलाओं के बीच सूट खरीदने को लेकर लड़ाई हो गयी थी। इस घटना के बारे में मराठी समाचारपत्र सामना ने भी 4 जून, 2019 को खबर प्रकाशित की थी।
इसके अतिरिक्त, दैनिक भास्कर ने 5 जनवरी, 2019 के अपने एक अन्य लेख में, इस वीडियो के बारे में खबर प्रकाशित की थी। लेख में इस घटना को भोपाल के चौक बाज़ार का बताया गया है। द क्विंट ने भोपाल के चौक बाज़ार के एक स्थानीय दूकानदार से बात की, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि यह घटना चौक बाज़ार में ही हुई थी।
इसके अतिरिक्त, आगे सर्च करने पर हमें न्यूज़24 द्वारा 4 जनवरी, 2019 को यूट्यूब पर अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला, जिसमें इस घटना को भोपाल के बाज़ार चौक का बताया गया है। यह ध्यान देने लायक है कि दैनिक भास्कर ने एक ही वीडियो को जनवरी 2019 में भोपाल का और जून 2019 में उत्तर प्रदेश का बताते हुए खबर प्रकाशित की थी।
झूठे दावे से वायरल है यह वीडियो
हमने पाया कि यह वीडियो फेसबुक पर समान दावे वाले दोनों सन्देशों –1, 2– के साथ व्यापक रूप से साझा किया गया है।
इस तरह यह दोहराया जा सकता है कि मध्य प्रदेश के भोपाल में हुई एक पुरानी घटना का वीडियो सोशल मीडिया में इस झूठे दावे से साझा किया गया कि यह शाहीन बाग़ के प्रदर्शन में शामिल हुई महिलाओं के बीच पैसों के बंटवारे को लेकर हुई लड़ाई को दर्शाता है।
साभार : Alt News
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।