Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पाकिस्तान चुनाव: पूर्व क्रिकेटर बनने वाले हैं देश के कप्तान

इन चुनावों में पाकिस्तानी आवाम ने बदलाव की उम्मीद में जहाँ इमरान पर भरोसा जताया है, वहीं कट्टरपंथी इस्लामी पार्टियों को सिरे से खारिज भी किया है।
इमरान खान, पाकिस्तान

पाकिस्तान में कल हुए आम चुनावों के बाद वोटों की गिनती जारी है। ख़बर लिखे जाने तक आए नतीजों से करीब-करीब साफ हो चला है कि पूर्व क्रिकेटर इमरान ख़ान की पार्टी (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। वहीं दूसरे स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) बनी हुई है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की संसद मे 342 सीटें है। इसमें से 272 संसदीय सीटों के लिए मतदान हुआ है। इसके अतिरिक्त 70 सीटें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं। बहूमत पाने के लिए 137 साटों की ज़रूरी हैं। इस बार चुनाव में 95 पार्टियों के 11,676 उम्मीदवार मैदान में थे। पाकिस्तान के चारों सूबों और केंद्रीय राजधानी के इलाक़े को मिलाकर पंजीकृत मतदाताओं की संख्या क़रीब 10 करोड़ 59 लाख है।

bbc.png

फिलहाल लगभग 50 फीसद वोटों की गणना पूरी हो चुकी है। पाकिस्तानी चुनाव आयोग के अनुसार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ 113 सीटों पर आगे चल रही है। शहबाज़ शरीफ के नेत्तृव चुनाव लड़ रही पाकिस्तानी मुस्लिम लीग (नवाज़) 64 सीटों पर आगे चल रही है।

वहीं पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो के बेटे के नेत्तृत्व में चुनाव लड़ रहीं पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी 42 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं मीडीया रिपोर्टस की मानें तो ‘खैबर पख्तूनख्वाह’

में पी.टी.आई सबसे  बड़ी पार्टी बनके उभरी है।

वहीं अगर स्पष्ट नतीजों पर नज़र डाले तो पी.टी.आई 40, पी.एम.एल(नवाज़) 14,पी.पी.पी 6 व अन्य के खाते में तीन सीटें जा चुकी है।

इन चुनावों में पाकिस्तानी आवाम ने बदलाव की उम्मीद में जहाँ इमरान पर भरोसा जताया है, वहीं कट्टरपंथी इस्लामी पार्टियों को सिरे से खारिज भी किया है। हाफिज़ सईद के समर्थन वाली अल्लाहु अकबर तहरीक (AAT) को अभी तक एक भी सीट नहीं मिली है।

हाँलाकि स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होने से पहले ही ट्वीटर पर इमरान को पी.एम बनने की बधाई देने वालों का ताताँ लग गया है।

पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोयब अख़्तर लिखते हैं “यह नतीजा 22 साल के अथक प्रयास और दृढ़ निश्चय का नतीजा है, इमरान ख़ान बहुत-बहुत बधाई हो, आपने कर दिखाया।”

शहीद अफ्रीदी लिखते हैं “पी.टा.आई को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बहुत बधाई हो यह 22 साल के प्रयासों का आखिरकार फल मिला। पाकिस्तानियों को आपसे बहुत उम्मीदें है, मुझे विश्वास है आप उन पर ख़रे उतरोगे। मैं सारे राजनीतिक दलों और मीडिया से गुज़ारिश करता हूँ कि इस नतीजे को स्वीकार करें।”

शाहिद अफ्रिदी तमाम राजनीतिक दलों को आए नतीजों में भरोसा करने की इसलिए गुज़ारिश कर रहें हैं क्योंकि पाकिस्तान के लगभग तमाम बड़े राजनीतिक दल चुनाव को धांधली बता रहें है।

शहबाज़ शरीफ ने ट्वीट कर कहा है कि “हम इस चुनाव के नतीजों को कतई नहीं मानते। चुनाव में बड़े स्तर पर अनियमताएँ बर्ती गई हैं। हमारे सभी पोल एजेंटस को गिनती के वक्त बूथ से जाने के लिए कहा गया, यह हरकत हम कतई बर्दाशत नहीं करेंगे”।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest