दिल्ली : मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईडी के 5वीं समन पर नहीं हुए पेश
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को पांचवीं बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश नहीं हुए। ईडी ने उन्हें दिल्ली शराब नीति मामले की जांच में पूछताछ के लिए बुलाया था।
केजरीवाल, ने ईडी के सामने पेश होने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि समन "अवैध" था और केंद्रीय एजेंसी का लक्ष्य उन्हें गिरफ्तार करना था।
बता दें कि आप नेता पिछले साल2 नवंबर और 21 दिसंबर, 2023 और इस साल 3 और 18 जनवरी को यानी चार बार समन जारी होने पर भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे।
इस बीच, NDTV रिपोर्ट के अनुसार AAP ने ED की कार्रवाई को "राजनीति से प्रेरित" और "गैरकानूनी" बताया। पार्टी ने एक बयान में कहा, "पीएम मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना और दिल्ली सरकार को गिराना है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।"
शुक्रवार को केजरीवाल को हाल ही में चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में कथित धोखाधड़ी के खिलाफ भाजपा मुख्यालय के बाहर एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेना था।
बताते चलें कि AAP के तीन शीर्ष नेता - मनीष सिसौदिया, सत्येन्द्र जैन और संजय सिंह - पहले से ही सलाखों के पीछे हैं।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।