Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मीरा-भायंदर में हेट स्पीच के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग

मुंबई के बाहर हिंदू जन आक्रोश मोर्चा के एक कार्यक्रम में काजल हिंदुस्तानी द्वारा दिए गए नफरत भरे भाषण से लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है
mumbai

सीपीआई (एम), आप और शिवसेना (यूबीटी) सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मीरा-भायंदर वसई विरार के पुलिस आयुक्त से मुलाकात की और रविवार को मीरा रोड में काजल हिंदुस्तानी द्वारा नफरत फैलाने वाले भाषण को सूचीबद्ध किया। पत्र में पुलिस आयुक्त से हेट स्पीच अफेंडर के साथ-साथ 'जन आक्रोश मोर्चा' के आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया गया है। मुलाकात करने वालों में माकपा के सादिक बाशा, आप के सुखदेव बनबन्सी और शिवसेना (यूबीटी) के सैबी फर्नांडीस शामिल थे। पत्र पर कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रतिनिधियों के भी हस्ताक्षर हैं।
 
पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों की बात को धैर्यपूर्वक सुना, क्योंकि उनके सामने घृणास्पद भाषण के अंशों पर प्रकाश डाला गया था। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, कार्यक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि शिकायत पर कानूनी सलाह ली जाएगी और पुलिस कानून के अनुसार आगे बढ़ेगी। प्रतिनिधिमंडल ने एफआईआर दर्ज करने और नफरत फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की। सैबी फर्नांडिस ने सीपी को बताया कि 20 साल से मीरा रोड के निवासी के रूप में उन्होंने कभी भी इस तरह के नफरत भरे भाषण नहीं देखे हैं।
 
सबरंगइंडिया से बात करते हुए सादिक बाशा ने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि मीरा-भायंदर में नफरत की जीत नहीं होगी।" सुखदेव बनबाची ने कहा कि, 'हमने कमिश्नर से बात की और उन्होंने हमें धैर्य से सुना। अब हम उम्मीद करते हैं कि कार्रवाई की जाएगी ताकि मीरा रोड में इस तरह के आयोजन न हो सकें।
 
पत्र यहां पढ़ा जा सकता है:

Commisioner_Letter.pdf from sabrangsabrang

संयुक्त ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में विनोद चंद, मर्लिन डी'एसए, पार्षद, कांग्रेस, अंकुश मालुसरे, निर्भय भारत, बाबू राव बलिराम शिंदे-मीरा-भायंदर विकास मंडल, प्रदीप जगम, जिद्दी मराठा, संजय पांडे, वकील, मुशरफ शम्सी, पत्रकार, गुलाम फ़ारूक़ी, एनसीपी, सलीम अब्बास ख़ान, वीबीए, फ़राज़ ख़ान, डीवाईएफ़आई, राणा यास्मीन #हक़ है, मुख्तार ख़ान, लेखक, सुहेल बनर्जी, फ़िल्म निर्माता, सबूर अंसारी #हक़ है, मोहम्मद ख़ान, थिएटर एक्टिविस्ट (अभिनेता/निर्देशक), मोहम्मद स्वाद, एनसीपी, शिवम सिंह, डीवाईएफआई, अजय पांडे, फिल्म समीक्षक, बिनोज भास्करन, कुन्ही कृष्णन, एमबीपीएस, सना देशमुख, पहल फाउंडेशन और अब्दुल रहमान रिजवी, राष्ट्रीय समन्वयक, आईएनसी शामिल हैं। 
 
सोमवार, 13 मार्च को सबरंगइंडिया ने बताया था कि कैसे गुजरात की एक "वक्ता" काजल सिंघला ने मीरा-भायंदर में मुसलमानों के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया था। उन्हें हिंदू जनाक्रोश मोर्चा (सकल हिंदू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम) द्वारा ऐसा भाषण देने के लिए महाराष्ट्र बुलाया गया था, जिसमें मुसलमानों के खिलाफ गाली और नफरत का सहारा लिया गया था। उसने न केवल मुस्लिम समुदाय के आर्थिक बहिष्कार का आह्वान किया बल्कि अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest