घोषणापत्र में झलक रही है बीजेपी की दुर्बलता
बीजेपी के घोषणापत्र में पार्टी ने रोज़गार और किसानों के मुद्दों को परे रखते हुए सिर्फ़ राष्ट्रवाद के मुद्दों पर ज़ोर दिया है।
इस इंटरव्यू में न्यूज़क्लिक के एडिटर प्रबीर पुरकायस्थ और वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश लोकसभा चुनाव 2019 के लिए विभिन्न पार्टियों के घोषणापत्रों पर चर्चा कर रहे हैं। बीजेपी के घोषणापत्र में पार्टी ने रोज़गार और किसानों के मुद्दों को परे रखते हुए सिर्फ़ राष्ट्रवाद के मुद्दों पर ज़ोर दिया है। रोज़गार का मुद्दा- जो 2014 के चुनाव में ज़ोर-शोर से उठाया गया, इस बार के घोषणापत्र से पूरी तरह से ग़ायब हो गया है। ये बीजेपी की नाकामयाबी की बड़ी वजह साबित हो सकता है।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।