Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने आबे के उत्तराधिकारी के रूप में सुगा को प्रधानमंत्री चुना

पार्टी नेतृत्व के लिए आबे के मुख्य कैबिनेट सचिव योशीहीडे सुगा के चुनाव को वर्तमान व्यवस्था के दक्षिण की ओर झुकाव को जारी रखने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
जापान की सत्तारूढ़ पार्टी ने आबे के उत्तराधिकारी के रूप में सुगा को प्रधानमंत्री चुना

जापान की सत्तारूढ़ रूढ़िवादी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) ने निवर्तमान प्रधानमंत्री शिंजो आबे के उत्तराधिकारी का सोमवार 14 सितंबर को चयन कर लिया है। एलडीपी नेतृत्व के वोट ने स्पष्ट विजेता के रूप में योशीहीडे सुगा को भारी अंतर से वापसी कर दी। सुगा ने पार्टी के मौजूदा सांसदों और प्रांतीय विधायकों द्वारा डाले गए मतों के चलते कुल 534 प्रतिनिधि मतों में से 377 मतों से जीत हासिल की जबकि उनके निकटतम दावेदार फुमियो किशिदा 79 मतों से बहुत पीछे थे।

आबे द्वारा तबीयत बिगड़ने का हवाला देते हुए 28 अगस्त को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने के बाद इस नेतृत्व के वोट की आवश्यकता थी। हालांकि पार्टी के सदस्यों के बीच स्पष्ट वोट के लिए आह्वान किया गया था। बड़े पैमाने पर आबे के समर्थक नेतृत्व ने क़रीबी नाम का चुनाव किया। इसने सुगा का सहयोग किया, जबकि उदारवादी और शांति समर्थक सिबेरु यिशिबा जो सर्वेक्षणों के अनुसार लगभग 1 मिलियन पार्टी के सदस्यों के बीच अधिक लोकप्रिय थे वे तीसरे स्थान पर रहे।

अपने अन्य दावेदारों के विपरीत सुगा एलडीपी के भीतर किसी भी बड़े धड़े से संबंधित नहीं है, जिससे उनके लिए नेतृत्व से समर्थन हासिल करना आसान हो गया है। 71 वर्षीय सुगा साल 2012 से आबे के अधीन मुख्य कैबिनेट सचिव के रूप में सेवा कर रहे हैं और प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी रहे हैं। 16 सितंबर को प्रधानमंत्री का पद संभालने के बाद उन्हें आबे की आर्थिक और विदेश नीति के अनुसरण करने की उम्मीद होगी।

पार्टी के किसी धड़े का हिस्सा नहीं होने के बावजूद आबे और एलडीपी के अधिकांश मंत्री और डाइट (राष्ट्रीय संसद) के सदस्य की तरह सुगा दक्षिणपंथी निप्पन कैगी के सदस्य हैं। निप्पन कैगी वामपंथी और स्त्री विरोधी एक समूह है जो द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान किए गए जापानी युद्ध अपराधों को हटाने के लिए इतिहास की पाठ्यपुस्तकों को संशोधित करने की वकालत करता है।

काफी हद तक आबे की तरह सुगा जापानी संविधान के अनुच्छेद 9 को हटाने के लिए निप्पन कैगी के आह्वान का भी समर्थन करते हैं जो स्टैंडिंग मिलिट्री को प्रतिबंधित करता है और जापान को युद्ध की घोषणा करने से रोकता है। अमनपसंद और प्रगतिशील समूहों ने अनुच्छेद 9 को हटाने के लिए आबे के प्रयासों का लंबे समय से विरोध किया है और साथ ही अपनी आधिकारिक सहयोगियों को शामिल करने के लिए "सेल्फ डिफेंस" क्लॉज की उनकी सरकार की पुनर्व्याख्या को लेकर भी विरोध किया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest