देर रात तक चलेगी मतगणना, अंतिम परिणामों के बारे में अभी भी कहना मुश्किल
बिहार विधानसभा के अभी तक आए आधिकारिक परिणामों में जेडी-यू, बीजेपी और आरजेडी ने दो-दो सीटें जीत लीं हैं। जबकि एक सीट कांग्रेस और एक सीट विकाशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के खाते में गई है। इसके अलावा अभी भी बिहार में कौन सरकार बनाएगा ये कहना जल्दबाजी होगा। 243 सदस्यीय विधानसभा के लिए देर रात तक मतगणना जारी रह सकती है। हालांकि सभी 243 सीटों के रुझान आ गए हैं और एनडीए बढ़त बनाए हुए है, लेकिन महागठबंधन भी बहुत पीछे नहीं है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना में सामान्य से अधिक समय लगेगा और यह देर रात तक भी चल सकती है क्योंकि इस बार 63 प्रतिशत अधिक ईवीएम का इस्तेमाल किया गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना मंगलवार सुबह से जारी है।
चुनाव आयोग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी में पत्रकारों को बताया कि तीन चरण के चुनाव में करीब 4.16 करोड़ मत पड़े थे, जिनमें से दोपहर एक बजे तक एक करोड़ से अधिक मतों की गिनती हो गई थी।
अधिकारियों ने कहा कि अभी तक मतणना में कोई तकनीकी परेशानी नहीं आई है।
कोविड-19 के मद्देनजर सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियम के पालन के लिए आयोग ने 2015 विधासनसभा चुनाव की तुलना में इस बार मतदान केन्द्रों की संख्या बढ़ा दी थी। 2015 चुनाव में करीब 65,000 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे, जिन्हें बढ़ाकर इस बार 1.06 लाख कर दिया गया था। इसके चलते इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) भी अधिक इस्तेमाल करनी पड़ी थी।
भाजपा ने दरभंगा सीट पर जीत हासिल की
दरभंगा: भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने दरभंगा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजद के अमरनाथ गामी को 10 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है। निर्वाचन अधिकारी त्यागराजन एस एम ने यह जानकारी दी ।
सरावगी (50 वर्ष) ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी 7460 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी ।
इस सीट पर बिहार चुनाव के अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।